Home Latest News & Updates बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेंटर बंद, अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद लिया गया फैसला

बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेंटर बंद, अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद लिया गया फैसला

by Neha Singh
0 comment
IVAC Suspended in Bangladesh

IVAC Suspended in Bangladesh: भारत ने रविवार को बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर में वीज़ा ऑपरेशन को बंद कर दिया है.

21 December, 2025

IVAC Suspended in Bangladesh: बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वीजा सेंटर को बंद कर दिया गया है. भारत ने रविवार को बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में भारतीय वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर में वीज़ा ऑपरेशन को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला छात्र युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के कारण लिया गया है. इससे पहले भारत ने ढाका, राजशाही और खुलना स्थित वीजा सेंटरो को बंद किया था. अधिकारियों की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है.

सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

IVAC के अनुसार, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर को फिर से खोलने के बारे में आगे घोषणा की जाएगी. भारत ने यह फैसला बांग्लादेश में भारतीय मिशनों के खिलाफ बढ़ते खतरे के बीच लिया है. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन की ओर मार्च करने की कोशिश की, जहां भारत विरोधी नारे लगाए गए. मोहम्मद यूनुस की सरकार में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाई कमीशन को मिली धमकियों और भारत विरोधी भड़काऊ बयानों पर औपचारिक रूप से जांच की मांग की है.

हादी की मौत के बाद बिगड़े हालात

हादी पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के एक प्रमुख नेता थे, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटना पड़ा था. वह 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार भी थे. उन्हें 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी. गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हमले और तोड़फोड़ हुई, जिसमें गुरुवार को चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पत्थर फेंकना भी शामिल है.

भारत विरोधी नारे लगे

20 दिसंबर को बांग्लादेश के सिलहट शहर में भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 32 वर्षीय हादी को शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय मस्जिद के पास राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया. हजारों लोग अंतिम संस्कार की प्रार्थना में शामिल हुए और उन्होंने “दिल्ली या ढाका – ढाका, ढाका” और “भाई हादी का खून व्यर्थ नहीं जाने देंगे” जैसे भारत विरोधी नारे लगाए.

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान की हर सड़क…’ इमरान को 17 साल की सजा मिलने पर बोली PTI, प्रदर्शन का किया एलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?