Home राज्यMaharashtra महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति ने बनाई 218 सीटों पर बढ़त, BJP ऑफिस में जश्न; MVA को झटका

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति ने बनाई 218 सीटों पर बढ़त, BJP ऑफिस में जश्न; MVA को झटका

by Sachin Kumar
0 comment

Maharashtra Local Body Election Result 2025 : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने कमाल की बढ़त हासिल की है. यही वजह है कि पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है और MVA का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

Maharashtra Local Body Election Result 2025 : महाराष्ट्र में 286 नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और अभी तक के रुझानों में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति जीत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है और अभी तक महायुति करीब 218 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, विपक्षी गठबंधन MVA सिर्फ 47 सीटों पर ही आगे चल रहा है. आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण में 2 दिसंबर को 263 निकायों पर मतदान हुआ, जबकि 23 नगर परिषदों और कई खाली पदों पर शनिवार को वोटिंग हुई थी. नगर परिषदों और नगर निकाय चुनाव पर राज्य की नजरें टिकी हुई हैं और अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

20 दिसंबर को यहां पर हुआ था मतदान

राज्य में जिन 23 स्थानों पर चुनाव स्थगित किया गया था वहां वह 20 दिसंबर मतदान किया गया. उनमें उनमें ठाणे जिले की अंबरनाथ देवळाली प्रवरा, अहमदनगर जिले की कोपरगांव, पाथर्डी और नेवासा, पुणे जिले की बारामती, फुरसुंगी-उरूली देवाची, सातारा की महाबलेश्वर और फलटण, सोलापुर की अनगर और मंगलवेढा,नांदेड़ की मुखेड और धर्माबाद, छत्रपती संभाजीनगर की फुलंब्री, शामिल है.

इसके अलावा हिंगोली की बसमत, लातूर की निलंगा और रेणापूर, अकोला की बालापूर, अमरावती की अंजनगांव सुर्जी, बुलढाणा की देऊळगांव राजा, वाशिम की वाशिम, वर्धा की देवळी, चंद्रपुर की घुग्घूस और यवतमाल की यवतमाल सीट शामिल हैं. वहीं, 76 नगर निकायों के 154 सदस्य पदों पर भी 20 दिसंबर को मतदान किया गया था.

ऐसा है नगर पंचायत और नगर परिषद का रुझान

  • BJP: 127
  • शिवसेना: 54
  • NCP: 37
  • महायुति कुल: 218
  • शिवसेना (UBT): 9
  • NCP = (SP): 7
  • कांग्रेस: 31
  • MVA कुल: 47
  • वहीं, अन्य : 23

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान की हर सड़क…’ इमरान को 17 साल की सजा मिलने पर बोली PTI, प्रदर्शन का किया एलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?