Winter Fashion Tips : अगर आप भी चाहती हैं कि आपको सर्दियों में न ठंड लगे और स्टाइल भी बना रहे, तो बस थोड़ा समझदारी से कपड़ों को स्टाइल करना होगा.
21 December, 2025
Winter Fashion Tips : सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी परेशानी होती है ठंड से बचने की. खुद को गर्म रखने के लिए लोग भारी जैकेट, स्वेटर और कोट पहन लेते हैं… जो कि बिल्कुल सही है. लेकिन कई बार हम ज्यादा गर्म कपड़े पहन लेते हैं, लेकिन लुक भारी लगने लगता है. ऐसे में स्टाइल कहीं पीछे न छूट जाए, ये चिंता भी रहती है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपको सर्दियों में न ठंड लगे और स्टाइल भी बना रहे, तो बस थोड़ा समझदारी से कपड़ों को स्टाइल करना होगा. ऐसा करने से आप ठंड से बचते हुए भी एलिगेंट और ट्रेंडी लुक क्रिएट कर सकेंगी.
लेयरिंग है सबसे आसान तरीका
सर्दियों में खुद को गर्म रखने का सबसे अच्छा तरीका है लेयरिंग. सबसे पहले पतला लेकिन गर्म थर्मल पहनें. ये आपके शरीर से चिपका रहेगा और साथ ही गर्मी देने का काम करेगा. उसके ऊपर स्वेटर या फुल स्लीव टॉप लें. इसके बाद बाहर से जैकेट, कोट या कार्डिगन पहनें. इससे शरीर गर्म भी रहेगा और लुक भी स्मार्ट लगेगा.
ऊनी कपड़ों को पहनें अंदर
ऊन के कपड़े गर्म होनेके साथ-साथ स्टाइलिश भी होते हैं. ऊनी स्वेटर, लॉन्ग कार्डिगन और पुलओवर आजकल ट्रेंड में हैं. इन्हें जींस, स्कर्ट या प्लाजो के साथ आसानी से पहना जा सकता है. ऐसे में आप इन्हें किसी टी-शर्ट या टॉप के ऊपर पहन कर बाहर से कोई लॉन्ग कार्डिगन या लेदर की जैकेट पहन लें. ये आपको स्टाइलिश लुक देगा.
सही जैकेट और कोट चुनें
सर्दियों में जैकेट और कोट आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं. शॉर्ट जैकेट कैजुअल लुक देती है, वहीं लॉन्ग कोट एलिगेंट दिखते हैं. शार्ट जैकेट पहनते समय 2-3 कपड़ों की लेयरिंग ज़रूर करें. और वहीं अगर आप लॉन्ग कोट पहन रही हैं तो अंदर वूलेन क्रॉप टॉप या कोर्सेट पहन सकते हैं. साथ ही बेज या ब्राउन रंग चूज़ करें.
स्कार्फ को न करें नजरअंदाज
छोटे एक्सेसरी भी सर्दियों में बहुत काम आते हैं. ये हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं. स्कार्फ, मफलर या स्टोल गर्दन को गर्म रखते हैं और लुक में चार चांद लगा देते हैं. रंगीन स्टोल सादे कपड़ों को भी खास बना देते हैं. ऐसे में आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्कार्फ, मफलर या स्टोल पहन सकते हैं.
पैरों को गर्म रखना ज़रूरी
सिर्फ शरीर ही नहीं, पैरों को गर्म रखना भी जरूरी है. ऊनी मोजे, बूट्स और फुल शूज पहनें. अगर आप स्कर्ट या ड्रेस पहन रही हैं, तो गर्म स्टॉकिंग्स जरूर लगाएं. साथ ही, सर्दियों में कॉटन से ज्यादा ऊन और वूल ब्लेंड फैब्रिक बेहतर रहते हैं. ये ठंड से बचाते हैं और लंबे समय तक आराम भी देते हैं.
आराम और स्टाइल दोनों जरूरी
सर्दियों में फैशन का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना नहीं है. साथ ही खुद को ठंड से बचाएं रखना भी है. जिससे कि आप आराम महसूस करें. ऐसे कपड़े पहनें जिनमें आप पूरे दिन कंफर्टेबल रहें. थोड़ी-सी समझदारी और सही स्टाइलिंग से आप सर्दियों में भी गर्म रह सकती हैं और फैशनेबल भी दिख सकती हैं. ठंड से बचें और अपने विंटर लुक को एंजॉय करें.
ये भी पढ़ें : सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट में खुलासा ! कॉर्सेट टॉप से हो सकता है जान को खतरा
