Karnataka Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक स्लीपर बस से टकरा गई. इस हादसे में से नौ लोगों की मौत हो गई है.
25 December, 2025
Karnataka Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ़्तार ट्रक स्लीपर बस से टकरा गई, इस हादसे में से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई और लोग उससे निकल नहीं पाए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घायल यात्रियों को तुमकुरु जिले के शिरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिंदा जल गए यात्री
ईस्ट ज़ोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रविकांत गौड़ा ने बताया कि 32 यात्रियों वाली बस गोकर्ण जा रही थी, जो टक्कर के बाद आग की लपटों में घिर गई और ज़्यादातर मरने वाले गाड़ी के अंदर ही ज़िंदा जल गए. गौड़ा ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ट्रक रोड-डिवाइडर पार करके सामने से आ रही बस से टकरा गया. बस का ड्राइवर और क्लीनर बच गए. ट्रक का ड्राइवर और उसका क्लीनर मरने वालों में शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर DSP शिवकुमार मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कामों की देखरेख की. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
बाल बाल बची स्कूल बस
गौड़ा ने बताया कि कई यात्री बस से कूदकर बच गए, लेकिन कुछ यात्री बस में फंसे रह गए और जिंदा जल गए. टी दासराहल्ली से दांडेली जा रही 45 स्कूली बच्चों वाली एक और बस, जो उस बस के ठीक पीछे थी, हादसे से बाल-बाल बच गई. पुलिस ने कहा “शुक्र है कि स्कूली बच्चों वाली बस के ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया और कोई घायल नहीं हुआ.” हादसे में घायल यात्रियों को शुरू में चित्रदुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो, जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर कर दिया गया है.
बस कंडक्टर का बयान
बस कंडक्टर मोहम्मद सलीम ने कहा, “मैं उस समय सो रहा था जब अचानक ज़ोर से आवाज आई, खिड़की का शीशा टूट गया और मैं बस से बाहर गिर गया. मुझे बस इतना ही याद है. उसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता. कुछ लोग मुझे अस्पताल ले गए. मेरे हाथों और पैरों में चोटें आई हैं.” पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि तेज रफ्तार या लापरवाही वजह हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी.
यह भी पढ़ें- आतंकवादी फंडिंग का झांसा देकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर को लगाया 9 करोड़ का चूना
