Gorakhpur Student Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को कक्षा 11 के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Gorakhpur Student Murder: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को कक्षा 11 के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. अन्य हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस वारदात स्थल स्कूल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.एक स्कूल के खेल के मैदान में विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार दोपहर यहां एक स्कूल के खेल के मैदान में विवाद के बाद कक्षा 11 के एक छात्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
खेल मैदान में हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजे पिपराइच स्थित को-ऑपरेटिव इंटर कॉलेज परिसर में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक छात्र सुधीर भारती खेल के मैदान में था जब उसका उसी मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया. कहासुनी देखते ही देखते बढ़ गई, जिसके दौरान आरोपी ने देसी पिस्तौल निकालकर भारती पर गोली चला दी. गोली लगते ही छात्र गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर स्कूल बंद करा दिया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों के निवासी और रिश्तेदार वहां जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित
आरोपी के कुछ रिश्तेदारों ने पुलिस वाहनों के सामने लेटकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसपी ने बताया कि परिवार ने दो फरार आरोपियों के बारे में जानकारी दी है, जिनमें से एक नाबालिग है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पुलिस का अजब खेलः 11 अप्रैल से 12 मई तक जेल में…25 अप्रैल को मुठभेड़, फंस गए पुलिसकर्मी, FIR के…
