Home मनोरंजन 47 साल की हुईं Vidya Balan, बार-बार रिजेक्शन के बाद भी इंडस्ट्री में बनाया टॉप एक्ट्रेसेस में नाम

47 साल की हुईं Vidya Balan, बार-बार रिजेक्शन के बाद भी इंडस्ट्री में बनाया टॉप एक्ट्रेसेस में नाम

by Preeti Pal
0 comment
47 साल की हुईं Vidya Balan, बार-बार रिजेक्शन के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में बनाया टॉप एक्ट्रेसेस में नाम

Vidya Balan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज यानी 1 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. नए साल का पहला दिन उनके लिए डबल सेलिब्रेशन लेकर आया है. इस खास दिन पर आज एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें जानते हैं,

02 January, 2026

Vidya Balan Birthday: 1 जनवरी, 2026 को बॉलीवुड की मौंजुलिया यानी विद्या बालन अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि वो अपनी जेनेरेशन की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में स्टारडम के पुराने तरीकों को चैलेंज करते हुए अपना बेहतरीन करियर बनाया है. 1 जनवरी, 1979 को मुंबई में पैदा हुईं विद्या बालन को कम उम्र से ही एक्टिंग का कीड़ा काट गया था. हालांकि, बड़े पर्दे तक उनका सफर आसान नहीं था. 1990 के आखिर में जब वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं, तब विद्या ने कई प्रोजेक्ट साइन तो किए, लेकिन हर फिल्म डब्बे में बंद हो गई. इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें मनहूस तक कहना शुरू कर दिया, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी. समझौता करने की जगह उन्होंने सब्र चुना. ये एक ऐसा फैसला था जिसने बाद विद्या के करियर को नई शुरुआत मिली.

टीवी शोज़

विद्या बालन को टीवी शो ‘हम पांच’ (1995) से पहचान मिली, जहां उनके कैरेक्टर ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने साल 2003 में बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा. फिर साल 2005 में रिलीज़ हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिणीता’ से विद्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे एक्सपीरियंस्ड एक्टर्स होने के बाद भी लोगों ने विद्या के काम की जमकर तारीफ की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ेंःचीन को लगी मिर्ची! Salman Khan की Battle of Galwan पर मचा बवाल, भारत सरकार ने भी दिया करारा जवाब

फिल्में और अवॉर्ड्स

पिछले कुछ सालों में विद्या बालन ने कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और इंडस्ट्री में पहचान बनाई. ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘पा’ (2009), ‘इश्किया’ (2010), ‘नो वन किल्ड जेसिका’ (2011) और ‘द डर्टी पिक्चर’ (2011) जैसी हिट फिल्मों से विद्या ने स्टीरियोटाइप को चैलेंज करने की हिम्मत दिखाई. ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता के रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. एक टाइम पर जब फीमेल सेंट्रिक फिल्मों को फ्लॉप माना जाता था, तब विद्या बालन की ‘कहानी’ (2012) बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनकर उभरीं. उन्होंने साबित किया कि फीमेल सेंट्रिक कहानियां क्रिटिकली और कमर्शियली दोनों तरह से सक्सेसफुल हो सकती हैं. इसके बाद विद्या ने ‘तुम्हारी सुलु’ (2017), ‘मिशन मंगल’ (2019), ‘शकुंतला देवी’ (2020), ‘शेरनी’ (2021), ‘जलसा’ (2022) और ‘भूल भुलैया 3’ (2024) जैसी फिल्मों में गज़ब का काम किया. अपने अब तक के करियर में विद्या बालन को कई अवॉर्ड मिले, जिसमें 1 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड और स्क्रीन, आईफा, स्टारडस्ट और जी सिने अवॉर्ड्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः New Year के पहले वीकेंड पर OTT का धमाका, रिलीज हुईं 5 बड़ी फिल्में और सीरीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?