January OTT Releases: वीकेंड पर क्या देखें, अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो आज आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज़ की एक लिस्ट लाए हैं.
09 January, 2026
January OTT Releases: जनवरी के दूसरे वीकेंड की शुरुआत काफी धमाकेदार होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी इस शुक्रवार यानी 9 जनवरी, 2026 को घर पर पॉपकॉर्न लेकर बैठने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नेटफ्लिक्स से लेकर जियोहॉटस्टार और सोनी लिव तक, सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स पर रोमांस, एक्शन और थ्रिलर का तड़का लगने वाला है. ऐसे में हम इस शुक्रवार रिलीज होने वाली उन बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लाए हैं, जो आपके वीकेंड को यादगार बना देंगी.

दे दे प्यार दे 2
साल 2019 में रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ ने सबको खूब हंसाया था. अब इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. हालांकि, इस बार कहानी इंडिया शिफ्ट हो गई है. फिल्म में आर माधवन और मीजान जाफरी भी हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2
सोनी लिव की हिट वेब सीरीज़ ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का दूसरा सीज़न आ चुका है. हिस्ट्री में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए निखिल आडवाणी की सीरीज अच्छा ऑप्शन है. पहले सीजन में आजादी से पहले की पॉलिटिक्स दिखाई गई थी. अब दूसरे सीजन में आजादी के ठीक बाद की कहानी है. डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की बुक पर बेस्ड इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता और चिराग वोहरा लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः Big Budget फिल्मों के शोर में कहीं खो तो नहीं गए Bollywood के ये 5 डायमंड? सालों बाद भी देखकर होता है दिल खुश
तेहरान सीजन 3
अगर आपको स्पाई और एक्शन शो पसंद है, तो ‘तेहरान’ का तीसरा सीजन आपके लिए सही रहेगा. मोसाद एजेंट तामार एक बार फिर खतरनाक मिशन पर है. इस सीजन की सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार हॉलीवुड स्टार ह्यूग लॉरी की एंट्री हो चुकी है. तेहरान की गलियों का सस्पेंस आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगा. आप इसे एप्पल टीवी पर देख पाएंगे.

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन
रोमांटिक नोवेल्स के शौकीन लोगों के लिए एमिली हेनरी की फेमस बुक ‘पीपल वी मीट ऑन वेकेशन’ पर बेस्ड फिल्म रिलीज हो रही है. इस नेटफ्लिक्स मूवी का नाम है पीपल वी मीट ऑन वेकेशन. एमिली बेडर और टॉम ब्लाइथ स्टारर ये फिल्म दो ऐसे दोस्तों की कहानी है जो नेचर से एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. आप इसे भी वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं.

ए थाउजेंड बॉस सीजन 2
ये वेब सीरीज़ उन लोगों के लिए है जिन्हें क्राइम ड्रामा पसंद है. लंदन की पुरानी गलियों और गैंगवार की ये कहानी आपको काफी इम्प्रेस करने वाली है. आप इसे कभी भी घर बैठे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अल्फा मेल्स
नेटफ्लिक्स पर ‘अल्फा मेल्स’ का चौथा सीजन भी रिलीज़ हो रहा है. अगर आपको भी एडवेंचर पसंद है और वीकेंड पर घर से बाहर जाना नहीं चाहते, तो परिवार के साथ इस वेब सीरीज़ का भी आनंद ले सकते हैं. इसके पहले तीनों सीजन्स को फैंस ने पसंद किया है. उम्मीद है कि चौथा सीज़न भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
