Home मनोरंजन 2025 के वो Viral Song जिन्होंने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Ed Sheeran ने सुनाई पंजाबी और आर्यन खान के Ghafoor ने हिलाया क्लब

2025 के वो Viral Song जिन्होंने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Ed Sheeran ने सुनाई पंजाबी और आर्यन खान के Ghafoor ने हिलाया क्लब

by Preeti Pal
0 comment
2025 के वो Viral Song जिन्होंने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Ed Sheeran ने सुनाई पंजाबी और आर्यन खान के Ghafoor ने हिलाया क्लब

Hits Songs of 2025: बीता साल कई फिल्मों और वेब सीरीज़ के लिए बड़ा जबरदस्त रहा. हालांकि, आज आपके लिए 2025 के ऐसे वायरल गानों की लिस्ट लाए हैं, जिनका क्रेज आज भी कायम है.

08 January, 2026

Hits Songs of 2025: साल 2025 म्यूज़िक की दुनिया के लिए किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा. इस साल हमने सिर्फ गाने सुने नहीं, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए देखा है. फ्लिपराची के ‘फासला’ के सोशल मीडिया टेकओवर से लेकर आर्यन खान की वेब सीरीज के ‘गफूर’ की क्लब्स में धूम तक, 2025 के वायरल हिट्स ने हर पार्टी और इंस्टाग्राम रील में जान फूंक दी. ऐसे में आज आपके लिए पिछले साल के बेस्ट गानों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Fa9la

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि, आपने ये ट्रैक न सुना हो. ये वायरल गाना ‘फ्लिपराची’ का है, जिनका असली नाम हुसाम असीम है. बहरीन के इस फेमस रैपर का नाम अरब हिप-हॉप के सबसे सक्सेसफुल सिंगर्स में शामिल है. 2024 में ‘बहरेनी आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतने वाले फ्लिपराची ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी. उनके इस ट्रैक ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ की सक्सेस में बड़ा रोल निभाया है. इस गाने ने रहमान डकैत की एंट्री को यादगार बना दिया.

Ghafoor

2025 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री मारी. सितंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को फैंस ने खूब पसंद किया. इसमें लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, सेहर बांबा और अनन्या सिंह जैसे एक्टर्स के साथ कई फेमस सेलिब्रिटीज ने कैमियो किया. हालांकि, इस पूरी सीरीज की जान बना इसका गाना ‘गफूर’. शाश्वत सचदेव, शिल्पा राव और उज्जवल गुप्ता की आवाज में ये गाना एक पार्टी एंथम बन गया, जो हर क्लब और हाउस पार्टी की प्लेलिस्ट में टॉप पर रहता है.

यह भी पढ़ेंःBig Budget फिल्मों के शोर में कहीं खो तो नहीं गए Bollywood के ये 5 डायमंड? सालों बाद भी देखकर होता है दिल खुश

Shaky

2025 के सबसे बड़े हिट्स में से संजू राठौड़ और जी-स्पार्क का ‘शेकी’ भी रहा. इस गाने ने लोकल म्यूज़िक को पॉप के साथ बड़े ही शानदार तरीके से मिलाया. मराठी भाषा में गाया गया ये सॉन्ग अपनी खास धुन और हुक स्टेप की वजह से हर शादी और इंस्टाग्राम रील्स पर छा गया.

Dhurandhar

5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही दिल जीतने शुरू कर दिए. हालांकि, फिल्म रिलीज़ होने से काफी पहले ही इसके टाइटल ट्रैक ने इंटरनेट पर तहलका मचाना शुरू कर दिया था. ये गाना नहीं बल्कि एक धमाका है. इसमें हिप-हॉप, पंजाबी फोक म्यूजिक और सूफी अंदाज का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो सुनने में काफी ग्रेंड लगता है. हनुमानकाइंड की दमदार आवाज और जैस्मीन सैंडलास के साथ पूरी टीम ने मिलकर इस गाने को एक ऐसा एक्सपीरियंस बना दिया है जो काफी लाउड और लार्जर दैन लाइफ वाली फील देता है.

Sapphire

ब्रिटिश सुपरस्टार एड शीरन का भारत प्रेम किसी से छिपा नहीं है. 2025 में उन्होंने अपने सुपरहिट ट्रैक ‘सैफायर’ ने फैंस को दीवाना कर दिया. इस गाने में उन्होंने पंजाबी में भी रैप किया. इतना ही नहीं, इस गाने के लिए उन्होंने वेस्ट बंगाल की गलियों में अरिजीत सिंह के साथ टाइम बिताया और कोरस के लिए खुद शाहरुख खान को साथ लिया.

यह भी पढ़ेंः 40वें जन्मदिन पर ‘रॉकी भाई’ ने दिखाया अपना गैंगस्टर अवतार, Toxic के टीजर में हीरो नहीं कर रहे हैं विलेन का काम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?