Home शिक्षा IGNOU स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 12 जनवरी को लग रहा रोजगार मेला, Resume लेकर पहुंच जाइए

IGNOU स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 12 जनवरी को लग रहा रोजगार मेला, Resume लेकर पहुंच जाइए

by Neha Singh
0 comment
IGNOU Rojgaar Mela

IGNOU Rojgar Mela: IGNOU अपने छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए एक बार फिर रोजगार मेला लेकर आ रहा है, जहां छात्रों को एक अच्छी जॉब मिल सकती है.

10 January, 2026

IGNOU Rojgar Mela: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. इग्नू अपने छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए एक बार फिर रोजगार मेला लेकर आ रहा है, जहां छात्रों को एक अच्छी जॉब मिल सकती है. यहां आप सीधे कंपनियों को इंटरव्यू देंगे और अपने करियर की सफल शुरुआत कर सकेंगे. इग्नू भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से यह रोजगार मेला 12 जनवरी को लगाने जा रहा है. इसलिए अपना रिज्यूम अपडेट कर लें, जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें और पहुंच जाइएं वेन्यू पर. यहां रोजगार मेले के वेन्यू और टाइमिंग की जानकारी दी गई है.

कहां जाना है?

यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा। इसकी जगह दिल्ली के घिटोरनी इलाके में NBCC EDC होगी। पूरा पता है: NBCC EDC, 8431, महरौली-गुरुग्राम रोड, गदाईपुर, घिटोरनी, नई दिल्ली-110030। IGNOU ने साफ किया है कि अलग-अलग सेक्टर की जानी-मानी कंपनियां इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेंगी।

इन पदों पर मिल सकती है नौकरी

इग्नू ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, बैक ऑफिस स्टाफ, बैकएंड ऑपरेशंस, क्रू मेंबर, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट से जुड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. आप इसके जरिए एक्सिस, टाटा और अपोलो जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. रोजगार मेले में आईटी, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां शामिल होंगी. खास बात है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कुछ इंटरनेशल पदों के लिए आपकी हायरिंग हो सकती है. यह उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका है जो ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं या नौकरी की तलाश कर रहे हैं.

जरूरी डॉक्यूमेंट

हालांकि रोजगार मेला के सिर्फ इग्नू के छात्रों के लिए है, इसलिए अगर आप इग्नू के छात्र हैं या फिर पूर्व छात्र हैं, तभी यहां जाएं. जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो आपके पास अपना रिज्यूम, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे 10वीं -12वीं की मार्कशीट, इग्नू रिपोर्ट कार्ड या आई कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. अपने सभी डॉक्यूमेंट पहले से तैयार करके रख लें.

यह भी पढ़ें- NTA JEE Mains की एग्जाम सिटी लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक ; जानें जरूरी डिटेल्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?