Golden Globe Awards 2026: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा जितना बॉलीवुड में है, उतना ही हॉलीवुड और ग्लोबल स्टेज पर भी है. यही वजह है कि वो इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की प्रेजेंटर बन रही हैं.
10 January, 2026
Golden Globe Awards 2026: हॉलीवुड के सबसे बड़े और प्रेस्टीजियस अवॉर्ड शो में से एक ‘गोल्डन ग्लोब्स’ की चर्चा हर तरफ हो रही है. 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. हर कोई यही सोच रहा है कि इस बार रेड कार्पेट पर कौन क्या पहनेगा. वहीं, दूसरी तरफ 2026 का ये अवॉर्ड भारत के लिए भी काफी खास रहने वाला है. दरअसल, हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इस बड़े स्टेज पर प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी.

प्रिंयका का जलवा
प्रियंका चोपड़ा जब भी रेड कार्पेट पर उतरती हैं, तो कैमरा और लाइमलाइट खुद उनकी तरफ खिंची चली आती है. 2026 के इस बड़े शो में उनके लुक को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि, प्रियंका के नए लुक को देखने से पहले, उनके उन दो यादगार लुक्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले सालों में फैशन की दुनिया में अलग तरह की हलचल मचा दी थी.

यह भी पढ़ेंःDhurandhar का सुनामी में टूटे सारे रिकॉर्ड, आखिर क्यों हर कोई देख रहा है Pakistan में सेट ये जासूसी ड्रामा?
गोल्डन गॉडेस
साल 2017 में प्रियंका ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में अपना धमाकेदार डेब्यू किया था. वो यहां अपनी वेब सीरीज ‘क्वांटिको’ की सक्सेस का जश्न मना रही थीं. सालों पहले इस स्टेज पर पीसी ने ये साबित कर दिया था कि वो एक ग्लोबल स्टार हैं. उस रात प्रियंका ने राल्फ लॉरेन का कस्टम मेड किया हुआ गोल्डन गाउन पहना था, जिसमें वो किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं. उनके बॉडी हगिंग गाउन में डीप वी नेकलाइन और लॉन्ग स्लीव्स थीं. अपने लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने डार्क मैरून कलर की लिपस्टिक लगाई. बालों को हल्का वेवी स्टाइल दिया था. यहां उन्होंने जेफ्री डीन मॉर्गन के साथ मिलकर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पेश किया था.

क्लासिक पिंक ग्लैमर
साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा ने बिल्कुल अलग अंदाज चुना. इस बार वो अपने पति निक जोनास के साथ रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. तब उन्होंने क्रिस्टीना ओटावियानो का वाइब्रेंट बबल गम पिंक ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. इस ड्रेस में एक लंबी ड्रेमेटिक ट्रेन थी जो पीछे की तरफ फैली हुई थी. प्रियंका चोपड़ा का ये लुक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से इंस्पायर लगा. उन्होंने बुलगारी के डायमंड और क्लासिक साइड पार्टेड कर्ल्स के साथ अपने ओल्ड हॉलीवुड लुक को कम्पलीट किया था.

2026 होगा खास
अब सवाल ये है कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में प्रियंका क्या पहनेंगी? उनकी अगली फिल्म ‘द ब्लफ’ फरवरी में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस बार वो कुछ पावर ड्रेसिंग या ट्रेडिशनल इंडियन लुक से जुड़ा कुछ फ्यूजन स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. वैसे,चाहे प्रियंका चोपड़ा बोल्ड कलर्स चुनें या क्लासिक ब्लैक, एक बात तो तय है कि प्रियंका को लाइमलाइट चुराना बहुत अच्छी तरह से आता है. वैसे, भारत में फैंस इस अवॉर्ड शो को सोमवार सुबह लगभग 6.30 बजे से लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Hrithik Roshan की वो 6 धमाकेदार फिल्में जिन्हें देखकर बन जाएगा आपका वीकेंड, OTT पर देखें घर बैठकर
