Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा आज 36 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें.
01 May, 2024
Anushka Sharma Birthday: ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ पहली फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने ‘बदमाश कंपनी’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज अनुष्का शर्मा के 36वें जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
मॉडलिंग से हुई शुरुआत
अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड से पहले मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया. बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में मशहूर डिजाइनर वेंडल रॉडिक्स की नजर अनुष्का पर पड़ी. वेंडल ने ही उन्हें लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करने का मौका दिया. इसके बाद उन्होंने कई ब्रान्ड्स के लिए काम किया.
पर्सनल लाइफ
अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इटली में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैंम्पू एड के वक्त हुई थी. इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. विराट और अनुष्का अब बेटी वामिका और बेटे अकाय के माता-पिता बन चुके हैं.
निर्माता भी हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा फिल्म NH 10 के साथ निर्माता भी बन चुकी हैं. वो सिर्फ 18 साल की थीं जब अनुष्का मुंबई शिफ्ट हुईं. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum AApke Hain Koun!) देखने के बाद उन्होंने अपने डॉग का नाम भी ‘टफी’ रख दिया था. जब उसकी डेथ हुई तब अनुष्का कई दिनों तक सो नहीं पाई थीं.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
