Home Lifestyle देखते ही दिल जीत लेंगे ये 5 खूबसूरत फूल, अभी लगाया तो गर्मियों तक सज जाएगा गार्डन

देखते ही दिल जीत लेंगे ये 5 खूबसूरत फूल, अभी लगाया तो गर्मियों तक सज जाएगा गार्डन

by Neha Singh
0 comment
5 Beautiful Flowers for Garden

5 Beautiful Flowers for Garden: यहां आपको पांच सुंदर फूलों के बारे में बताया गया है, जिनसे आपका गार्डन बहुत ही सुंदर लगेगा.

11 January, 2026

5 Beautiful Flowers for Garden: घर में लगाए पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि आपके मन को भी खुश कर देते हैं. जब हम अपने घर के गार्डन में जाते हैं, तो सुंदर फूल हमारा मन मोह लेते हैं. अगर आपको भी अपने गार्डन को सजाने का शौक है तो आपको कुछ सुंदर फूलों के बीज जरूर लगाने चाहिए. आज हम आपको पांच सबसे सुंदर फूलों के बारें में बताएंगे, जो खिलने के बाद बहुत प्यारे लगते हैं. इससे आपके घर के लुक्स भी बदल जाते हैं और आपके मन को भी शांति मिलती है. अगर आपने अभी इन फूलों को लगा दिया तो गर्मियों तक यह फूल खिल उठेंगे.

स्नैपड्रैगन्स

snapdragon

स्नैपड्रैगन्स सबसे सुंदर फूलों में से एक है, जो अलग-अलग रंगों के होते हैं. इसे लगाने से आपके पूरे गार्डन का लुक बदल जाएगा. यह फूल ठंडे मौसम में जल्दी बढ़ते हैं और लंबे समय तक खिले रहते हैं. इसीलिए जनवरी के महीने में इसे लगाना सबसे सही होगा. गर्मियों तक आपको सुंदर फूल देखने को मिलेंगे.

इम्पेशियंस

Impatiens

इम्पेशियंस छायादार जगहों के लिए बेहतरीन फूल हैं. ये लाल, गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंगों रंगे के होते हैं. इम्पेशियंस फूलों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह लंबे समय तक खिलते रहते हैं. आप अपनी बालकनी को सुंदर बनाने के लिए इसे लगा सकते हैं.

लोबेलिया

लोबेलिया के छोटे-छोटे फूल नीले, बैंगनी और सफेद रंगों में बेहद खूबसूरत लगते हैं. ये हैंगिंग बास्केट और बॉर्डर बकेट के लिए परफेक्ट हैं. लोबेलिया ठंडे मौसम में अच्छी ग्रोथ करते हैं और गार्डन को एक एस्थेटिक लुक देते हैं. खिलने के बाद आप जब भी इन्हें देखेंगे, आपका मन खुश हो जाएगा.

पेटूनिया

Petunia

पेटूनिया बड़े, रंगीन और खुशबूवाले फूल होते हैं. ये जनवरी में अच्छी तरह से बढ़ता है और मार्च अप्रैल तक आपको सुंदर फूल मिलते हैं. इन्हें गमलों, हैंगिंग पॉट्स और गार्डन बेड में लगाना चाहिए. हालांकि आपको सुंदर फूल पाने के लिए उनकी देखभाल भी करनी होगी.

पैंसीज

पैंसीज चेहरे जैसा दिखने के लिए मशहूर हैं. ये बैंगनी, पीले, नीले और कलरफुर खिलते हैं. पैंसीज ठंडे मौसम में भी मुस्कुराते हुए खिलते रहते हैं और गार्डन को सुंदर बनाते हैं. इन सभी फूलों को अगर आप इस महीने पौधों में लगाते हैं तो गर्मियों तक आपको अपना गार्डन बहुत सुंदर और खुशबूदार मिलेगा.

यह भी पढें- January में भी मिलेगी ताजा हवा, भारत की इन 5 जगहों पर होगी फेफड़ों की पार्टी और स्मॉग से आजादी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?