India-US Ties: भारत में सर्जियो गोर अमेरिकी राजदूत के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच में रिश्तों को लेकर अहम बातें की और कहा कि व्यापार समझौते ही हमारे रिश्तों के लिए जरूरी.
India-US Ties: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाने वाले सर्जियो गोर ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में पदभार संभाल लिया है. राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में राष्ट्रपति ट्रंप भारत का दौरा जरूर करेंगे, लेकिन उन्होंने कंफर्म डेट नहीं बताई. इसके अलावा अमेरिकी राजदूत ने दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिया है. गोर के मुताबिक, व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसको लेकर भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है.
व्यापार समझौता हमारे रिश्तों के लिए जरूरी
पदभार संभालने के बाद अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को अमेरिकी एबेंसी में कर्मचारी की मौजूदगी में कहा कि भारत का दुनिया का सबसे बड़ा देश है. यही वजह है कि इसको फिनिश लाइन तक पहुंचाना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन हम वहां पर पहुंचने के लिए दृढ़ हैं. साथ ही व्यापार समझौता हमारे रिश्तों के लिए बहुत जरूरी है. हम सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दूसरे बहुत जरूरी क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी दुनिया घूमा हूं और यह दावे के साथ कह सकता हूं कि उनकी दोस्ती प्रधानमंत्री मोदी के साथ काफी सच्ची है.
दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र का मिलन
सर्जियो ने आगे कहा कि अमेरिका के राजदूत के तौर पर यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं शानदार देश में बहुत सम्मान और एक साफ मिशन के साथ आया हूं. साथ ही दोनों देशों के बीच साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाना है. यह दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मिलन है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही हमसे मिलने के लिए आएंगे, उम्मीद अगले एक या दो साल में राष्ट्रपति ट्रंप को सुबह 2 बजे फोन करे की आदत है और नई दिल्ली में टाइम डिफरेंस को देखते हुए यह काफी अच्छा रहेगा. इसके अलावा गोर ने यह भी घोषणा की कि भारत पैक्स सिलिका गठबंधन का सदस्य बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले महीने भारत को इस देशों के समूह में पूरी सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के बाद क्यूबा पर कब्जा करेंगे ट्रंप! मार्को रूबियों को राष्ट्रपति बनाने पर दिया समर्थन
