T20 World Cup 2026 : टी-20 विश्व कप को लेकर भारत पर बांग्लादेश की तरफ से लगाए इल्जामों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. साथ ही आईसीसी ने कहा कि यह पूरी तरह झूठ है.
T20 World Cup 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बांग्लादेश क्रिकेटर मुस्तिफिजुर को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद से ही बांग्लादेश तिलमिला रहा है. पड़ोसी देश ने दावा किया था कि वह सभी मैच भारत में नहीं खेलेगा बल्कि श्रीलंका में आयोजित करवाएगा. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC के पास भारत में सुरक्षा चिंताओं का मुद्दा लेकर उठाया. इसके बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़्रुल ने दावा किया कि ICC ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने को लेकर उनके देश की सुरक्षा चिंताओं को मान लिया है, लेकिन अब खेल की अंतरराष्ट्रीय बॉडी ने उनके दावों को झूठा बताया है.
BCB के दावे का ICC ने किया खंडन
बांग्लादेश ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले टूर्नामेंट के लिए भारत में खेलने पर एतराज जताया था. इसके बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करवाने की मांग की. वहीं, आसिफ नज़्रुल ने ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि मुझे आप लोगों को ये बताना है कि ICC की सुरक्षा टीम ने एक लेटर भेजा है, जिसमें कहा गया है कि तीन चीज बांग्लादेश के लिए खतरा बढ़ाएंगी. पहली मुस्तिफिजुर को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाएगा. दूसरा अगर बांग्लादेश टीम के समर्थक बांग्लादेश की नेशनल जर्सी पहनकर घूमें और तीसरा यह कि जैसे-जैसे हमारे देश के चुनाव करीब आएंगे, वैसे ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर सुरक्षा खतरा बढ़ जाएगा.
बीसीबी से हुई थी गुप्त चर्चा
दूसरी तरफ ICC ने BCB से संपर्क करने वाली बात को स्वीकार किया है. लेकिन नज़रुअल के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की चिंता को मान लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ICC और BCB के बीच में गुप्त संवाद हुआ है, लेकिन आसिफ नज़रुअल ने जो बात कही है पूरी तरह झूठ है. इसके अलावा आईसीसी की बातचीत में कभी भी यह जिक्र नहीं था कि मुस्तिफिजुर का सेलेक्शन एक मुद्दा होगा, यह पूरी तरह झूठ है. बता दें कि आगामी टी-20 विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में विभिन्न स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बीच IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तिफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद BCB को इस तरह की आशंकाएं सामने आई हैं.
शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपनी पहले तीन ग्रुप मैज कोलकाता में खेलने हैं और आखिरी मैच मुंबई खेला है. दूसरी तरप मुस्तिफिजुर को आईपीएल से निकालने के बाद IPL के ब्रॉडकास्ट पर बैन लगा दिया. हालांकि, पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और मौजूदा टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इस मामले पर सख्त रवैय अपनाने के खिलाफ चेतावनी दी है कि आज लिए गए फैसलों के 10 साल बाद भी नतीजे भुगतने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- पंत और सुंदर के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका, 2 मैचों के लिए टीम में शामिल
