Home Top News Russia ने किया Ukraine के पावर ग्रिड पर जोरदार हमला, 4 लोगों की मौत; दागीं 18 बैलिस्टिक मिसाइलें

Russia ने किया Ukraine के पावर ग्रिड पर जोरदार हमला, 4 लोगों की मौत; दागीं 18 बैलिस्टिक मिसाइलें

by Sachin Kumar
0 comment
Russia launches major attack Ukraine power grid killing 4

Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपना निशाना बनाया है. रूस ने बीती रात को 8 इलाकों में करीब 300 ड्रोन और 18 बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया.

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के चार साल पूरे होने जा रहे हैं और संघर्ष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही वाशिंगटन की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव पर हो रही वार्ता भी रुक गई है. इसी बीच दोनों देशों के बीच में हमले तेज हो गए हैं और रूस ने 4 दिनों के भीतर यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से जोरदार हमला किया है. बताया जा रहा है कि रूस का ये हमला यूक्रेन ने पावर ग्रिड को ध्यान में रखकर किया गया था. दूसरी तरफ अमेरिकी प्रस्ताव को यूक्रेन नजरअंदाज कर रहा है और इस युद्ध चलते हुए चार साल भी होने वाले हैं ऐसे में संघर्ष शांत नहीं हो रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर बताया कि रूस ने रात भर में 8 इलाकों में करीब 300 ड्रोन, 18 बैलिस्टिक मिसाइलें और 7 क्रूज मिसाइलें दागीं.

अमेरिका ने उठाया UNSC में मुद्दा

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर-पूर्वी खार्किव इलाके में एक हमले में एक मेल डिपो में 4 साल मारे गए और कीव इलाके में कई लाख घरों में बिजली नहीं थी. चार दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें दागने का काम किया है. साथ ही रूस ने युद्ध में दूसरी बार एक शक्तिशाली नई हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था जिसने पश्चिमी यूक्रेन पर हमला किया. कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक साफ चेतावनी थी कि वह पीछे नहीं हटेगा. वहीं, अमेरिका ने रूस पर लड़ाई को खतरनाक और समझ से बाहर भेजने का आरोप लगाया. आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की उप राजदूत टैमी ब्रूस ने UNSC की एक इमरजेंसी मीटिंग में कहा कि वाशिंगटन इस संघर्ष में बड़ी संख्या में हुई मौतों पर दुख जताता है. साथ ही रूस द्वारा एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर किए जा रहे हमले की कड़ी निंदा करता है.

ठंड को बनाया रूस ने हथियार

अमेरिका ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर हमला करके लोगों को कड़ाके की ठंड में पीने के पानी से भी वंचित करने की कोशिश की है. रूस ने यह सोचकर किया है कि 24 फरवरी, 2022 में तो शुरू किए गए हमले में की वह जीत जाएगा और लोगों का समर्थन उसको मिलने लग जाएगा. यूक्रेनी अधिकारी कहते हैं कि रूस ने ठंड को अपना हथियार बनाया है ताकि किसी तरीके से हम झुक जाएं. लेकिन हम रूस के किसी भी इरादे को सफल नहीं होने देंगे. वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के खारकीव इलाके में रूसी हमले में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

साथ ही रूसी हमलों में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर, एक अस्पताल, एक किंडरगार्टन, एक एजुकेशनल फैसिलिटी और कई रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस पूरे मामले पर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूस के लेटेस्ट हमले का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और यूरोप से तय एयर डिफेंस सिस्टम की तेजी से डिलीवरी का इंतजार कर रहा है. दूसरी तरफ रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलावर को बताया कि रूसी एयर डिफेंस ने रात भर में 11 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराए है. बताया गया है कि 7 ड्रोन रूस के रोस्तोव इलाके में नष्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- ईरान में इंटरनेट सेवा बंद के 100 घंटे पूरे, 646 लोगों की मौत और हजारों की संख्या में हुईं गिरफ्तारियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?