Golden Saree: अगर आपको भी अपना पोंगल लुक खास बनाना है तो गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनें और उसे साउथ इंडियन एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें.
13 January, 2026
Golden Saree: मकर संक्रांति का त्योहार बहुत ही खास होता है. इसे अलग अलग नाम और तरीके से पूरे भारत में मनाया जाता है. इसी तरह दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में मनाया जाता है. पोंगल चार दिनों तक चलता है. इस दौरान महिलाएं और लड़कियां ज्यादातर साड़ियां ही पहनती हैं. अगर आपको भी अपना पोंगल लुक खास बनाना है तो आप गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहन सकती हैं. आप साउथ इंडियन एक्ट्रेस की तरह अपनी साड़ी का स्टाइल कर सकती हैं. यहां नयनतारा से लेकर तमन्ना तक, एक्ट्रेसस के खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखाए गए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
पूजा हेगड़े

गाल्डन साड़ी में पूजा हेगड़े की ब्राउन ब्यूटी खिलकर दिख रही है. आप चाहे तो मॉडर्न स्टाइल से गोल्डन साड़ी पहन सकती हैं, इसके लिए आपको एक हेवी नेकलेस पहनना होगा, जो आपके लुक का स्टेटमेंट बनेगा. या फिर कमरबंध और हेवी ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक भी कैरी कर सकती हैं.
कीरथि सुरेश

कीरथि सुरेश की यह गोल्डन साड़ी बी बहुक सुंदर लग रही है. एक चोकर, झुमके, कड़े और स्लीक बन के साथ आप लुक सिंपल और स्टाइलिश बना सकती हैं. यह साड़ी बहुत सिंपल इसलिए इसके साथ कढ़ाई वाला ब्लाउज या डिजाइन गले वाला ब्लाउज ही पहनें.
काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल की यह ऑर्गेंजा येलो-गोल्डन साड़ी भी बहुत प्यारी लग रही है. ऑर्गेंजा साड़ी स्लिम लड़कियों के लिए बेस्ट हैं, यह उनमें वॉल्युम ऐड करता है. इस साड़ी के साथ आप बन भी बना सकती हैं और खुले बाल भी स्टाइल कर सकती हैं. किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सिंपल मेकअप जरूर करें.
साई पल्लवी

साई पल्लवी की खूबसूरती को बयां करना बहुत मुश्किल होता है. आप साई पल्लवी की तरह साड़ी करेंगी तो आपको पूरा ट्रेडिशनल लुक मिलेगा. साई की तरह कर्ली हेयर स्टाइल करके आप अपने लुक को और खास बना सकती हैं. एक सिंपल चोकर और झुमकों के साथ लुक कम्पलीट करें.
तमन्ना भाटिया

अगर आप घर की बहू हैं या नई दुल्हन हैं, तो तमन्ना की तरह हेवी साड़ी स्टाइल करना अच्छा आइडिया है. तमन्ना की दोनों ही साड़ियां बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आप चाहें तो पल्लू की प्लेटें बनाकर भी उसे पहन सकती हैं या उसे खुला छोड़ सकती हैं. इन सभी साड़ियों के साथ गोल्डन ज्वैलरी बहुत सूट करेगी.
यह भी पढ़ें- शाही अंदाज की हुई वापसी, जानें Farshi Salwar Suit क्यों है इस Winter Fashion का नया रॉयल स्टेटमेंट?
