Thailand Train Accident: थाईलैंड में एक यात्री ट्रेन पर क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक क्रेन यात्री ट्रेन पर गिर गई, जिससे मौके पर ही 22 लोगों की मौत हो गई और 64 घायल हो गए.
थाईलैंड में एक यात्री ट्रेन पर क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक क्रेन यात्री ट्रेन पर गिर गई, जिससे मौके पर ही 22 लोगों की मौत हो गई और 64 घायल हो गए. हादसा होते यात्रियों में चीख पुकार मच गई. ट्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चथानी जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अफसरों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. नाखोन रत्चासिमा प्रांत के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, क्रेन का उपयोग एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे के निर्माण में किया जा रहा था. इसी दौरान बैंकॉक से उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही चलती ट्रेन पर क्रेन गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. यह दुर्घटना नाखोन रत्चासिमा में हुई.
ट्रेन में 195 लोग थे सवार
थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. नाखोन रत्चासिमा प्रांत के स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया कि हादसे में 22 लोग मारे गए और 64 से अधिक घायल हो गए. हादसा बुधवार को सुबह लगभग 9:00 बजे हुआ, जब राजधानी बैंकॉक के उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के निर्माण में इस्तेमाल हो रही एक क्रेन यात्री ट्रेन पर गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बचावकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. ट्रेन पर क्रेन के गिरते ही डिब्बों में आग लग गई. मलबे से धुआं उठ रहा था. नाखोन रत्चासिमा प्रांतीय विभाग ने बताया कि ट्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चथानी प्रांत जा रही थी. परिवहन मंत्री फिपात रत्चाकिटप्रकर्ण ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे और अधिकारी मृतकों की पहचान करने में जुटे हुए हैं. यह क्रेन थाईलैंड में बीजिंग समर्थित 54 लाख डॉलर की हाई-स्पीड रेल परियोजना के निर्माण में इस्तेमाल हो रही थी, जिसका उद्देश्य 2028 तक बैंकॉक को लाओस होते हुए चीन के कुनमिंग से जोड़ना है.
राहत और बचाव कार्य जारी
बताया जाता है कि थाईलैंड में औद्योगिक और निर्माण स्थलों पर दुर्घटनाएं लंबे समय से आम हैं, जहां सुरक्षा नियमों के ढीले पालन के कारण अक्सर घातक घटनाएं होती हैं. थाईलैंड के परिवहन मंत्री ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनके इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य अब भी जारी है. नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अब तक चार शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि क्रेन एक ऊंची हाई-स्पीड रेलवे बनाने के लिए इस्तेमाल हो रही थी, जो बैंकॉक से उबोन राचथानी प्रांत जा रही चलती ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई.
ये भी पढ़ेंः ईरान में मारे गए प्रदर्शकारियों की संख्या पहुंची 2000 पार; 16,700 लोग गिरफ्तार, ट्रंप का पारा हुआ हाई
News Source: Press Trust of India (PTI)
