Home राज्यJharkhand अंश और अंशिका को मिली नई जिंदगी: 12 दिन बाद सुरक्षित छुड़ाए गए मासूम भाई-बहन, CM ने पुलिस को दी बधाई

अंश और अंशिका को मिली नई जिंदगी: 12 दिन बाद सुरक्षित छुड़ाए गए मासूम भाई-बहन, CM ने पुलिस को दी बधाई

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Jharkhand Police

Jharkhand Crime: झारखंड की रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के धुर्वा इलाके से 12 दिन पहले लापता हुए दो भाई-बहनों को बुधवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया.

Jharkhand Crime: झारखंड की रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के धुर्वा इलाके से 12 दिन पहले लापता हुए दो भाई-बहनों को बुधवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया. रांची पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की एक टीम चार और पांच साल के बच्चों को रामगढ़ से रांची वापस लेकर आई. ये भाई-बहन 2 जनवरी को अपने घर के पास एक किराने की दुकान से लौटने के बाद लापता हो गए थे. डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने अंश कुमार और अंशिका कुमारी दोनों को रामगढ़ के चितरपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया है. एसपी-सिटी पारस राणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के कोठार गांव की निवासी सोनी कुमार (20) और उसके पति नव खेरवार उर्फ ​​सूर्या (24) के रूप में हुई है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है.

ऐसे गिरोहों की तोड़ेंगे कमरः सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों की सफल बरामदगी के लिए पुलिस को बधाई दी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि इस पल की असीम खुशी को केवल एक मां और परिवार ही महसूस कर सकता है. इस शानदार सफलता के लिए झारखंड पुलिस टीम को एक बार फिर हार्दिक बधाई. इससे पहले एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दोनों भाई-बहन आज अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई इतना नीच कैसे हो सकता है? व्यक्तिगत रूप से, पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कष्टदायक रहे हैं. शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन जिस तरह से रांची पुलिस ने दूसरे राज्य में हुई इसी तरह की घटना के सिलसिले को जोड़कर अपराधियों तक पहुंचकर बच्चों को छुड़ाया, वह सराहनीय है. सोरेन ने कहा कि जांच जारी रहेगी. अंत में दोनों बच्चों को बचा लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य और राज्य के बाहर इस तरह के अपराधों की गहन जांच करने के बाद हम आपराधिक गिरोहों की कमर तोड़ने का प्रयास करेंगे.

बच्चों की सुरक्षित वापसी से राहतः मरांडी

उन्होंने कहा कि रांची पुलिस को बहुत-बहुत बधाई. हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. रांची के जोनल आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि मामले को पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है, क्योंकि पुलिस इस अपराध में शामिल बड़े गिरोह की पहचान करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षित वापसी से राहत मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की तलाश के लिए बजरंग दल द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था. भाजपा नेता ने कहा कि बजरंग दल, चितरपुर के कार्यकर्ताओं ने समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को भाजपा के प्रदर्शन से प्रशासन पर दबाव और बढ़ गया. आरजेडी नेता कैलाश यादव ने भी दोनों बच्चों की सुरक्षित वापसी पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अपहृत बच्चों की वापसी सुनिश्चित करने में पुलिस प्रशासन की टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़: CBI ने संभाली जांच की कमान, देश की सुरक्षा को खतरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?