Home Top News अखिलेश का बड़ा हमला: संघ परिवार दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, भाजपा को हटाना जरूरी

अखिलेश का बड़ा हमला: संघ परिवार दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, भाजपा को हटाना जरूरी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को संघ परिवार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है.

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को संघ परिवार पर जोरदार हमला बोला है. कहा कि संघ परिवार ‘दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार’ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है. मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर झूठे वादों और दुष्प्रचार के माध्यम से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में विभिन्न जिलों के एसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि संघ परिवार दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है. आप सभी को आरएसएस और भाजपा से सतर्क रहना चाहिए. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने घुसपैठियों को लेकर एक झूठी कहानी गढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान एक भी घुसपैठिया नहीं मिला.

भाजपा की नीतियों को घेरा

यादव ने कहा कि भाजपा झूठ बोलने, जनता को गुमराह करने, भ्रष्टाचार में लिप्त होने और सरकारी धन की लूट में माहिर है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की नीतियों के कारण राज्य के लोग बेहद परेशान हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आग्रह करते हुए यादव ने कहा कि वोटों की रक्षा करना और बूथ जीतना सपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि छूटे हुए मतदाताओं को फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल किया जाए और भाजपा की धूर्त चालों के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. यादव ने दावा किया कि जनता सपा पर भरोसा करती है और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और अपने आचरण से उनका विश्वास जीतने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सपा ने राज्य में विकास कार्य किए हैं, वहीं भाजपा पर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया.

सपा शासन में गरीबों को मिलता था मुफ्त इलाज

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है और राज्य अपराधियों के चंगुल में है, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध और साइबर अपराध की घटनाएं सबसे अधिक हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं. भाजपा सरकार के शासन में संस्थाएं कमजोर हो गई हैं. यादव ने आरोप लगाया कि सरकार से अपर्याप्त बजटीय सहायता के कारण राजधानी के प्रमुख अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में भी गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध नहीं है. उन्होंने इसकी तुलना सपा के कार्यकाल से करते हुए दावा किया कि गरीबों को मुफ्त इलाज मिलता था और लोहिया संस्थान, सैफई मेडिकल कॉलेज और विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान जैसी संस्थाएं स्थापित की गईं. जबकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और एसजीपीजीआई में सुविधाओं का विस्तार किया गया. यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः UP में SIR पर संग्राम: अखिलेश की चेतावनी- मतदाता सूची में हेरफेर करने वालों पर दर्ज होगी FIR

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?