Maharashtra Municipal Election 2026: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में वोटिंग गुरुवार सुबह शुरू हो गई है. इनमें से सबसे ज्यादा दिलचस्प लड़ाई मुंबई में चल रही है.
15 January, 2026
Maharashtra Municipal Election 2026: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में वोटिंग गुरुवार सुबह शुरू हुई, जिसमें मुंबई सबसे आगे रहा, जहां BJP की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन, भारत के सबसे बड़े और सबसे अमीर नगर निकाय पर कंट्रोल के लिए फिर से साथ आए ठाकरे भाइयों के साथ कड़ी टक्कर में है. इन नगर निगमों के 893 वार्डों में फैली 2,869 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और शाम 5.30 बजे खत्म होगी. कुल 3.48 करोड़ वोटर आज 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
सबसे अमीर है मुंबई
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में, जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, 227 सीटों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो चार साल की देरी के बाद नौ साल बाद हो रहे हैं. चुनावों की देखरेख के लिए पूरी मुंबई में 25,000 से ज़्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है. मुंबई को छोड़कर, बाकी शहरी निकायों में कई सदस्यों वाले वार्ड हैं. वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. शिवसेना में 2022 में हुए बंटवारे के बाद ये पहले BMC चुनाव हैं,
मराठी भाई आए साथ
अविभाजित शिवसेना ने 25 साल (1997-2022) तक भारत के सबसे अमीर सिविक बॉडी मुंबई पर कब्जा रखा. चुनावों से पहले एक बड़े राजनीतिक बदलाव में, अलग हुए चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे, जो एक-एक करके शिवसेना (UBT) और MNS के हेड हैं, पिछले महीने दो दशक बाद फिर से एक हो गए ताकि मराठी वोटों को एक किया जा सके, जबकि विरोधी NCP ग्रुप ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में लोकल अलायंस बनाया.
कांग्रेस ने छोड़ा उद्धव का हाथ
कभी महाराष्ट्र में सबसे मजबूत ताकत रहने वाली कांग्रेस ने अपने महा विकास अघाड़ी के साथियों – शिवसेना (UBT) और NCP (SP) की छाया से बाहर निकलकर मुंबई में अपनी मौजूदगी पक्की कर ली है. इस पुरानी पार्टी ने राज्य की राजधानी में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) और राष्ट्रीय समाज पक्ष के साथ हाथ मिलाया है. 29 नगर निगमों के चुनाव कई सालों के गैप के बाद हो रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर का टर्म 2020 और 2023 के बीच खत्म हो गया था. इनमें से नौ मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में आते हैं, जो भारत का सबसे ज़्यादा शहरी इलाका है.
इन नगर निगमों में वोटिंग जारी
महाराष्ट्र की जिन 29 नगर निगमों पर वोटिंग चल रही है, उनमें मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, अमरावती, अकोला, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे, उल्हासनगर, ठाणे, चंद्रपुर, परभणी, मीरा-भायंदर, नांदेड़-वाघला, पनवेल, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, मालेगांव, सांगली-मिराज-कुपवाड़, जलगांव, अहिल्यानगर, धुले, जालना और इचलकरंजी शामिल है.
यह भी पढ़ें- बिहार में अवैध फोन एक्सचेंज का भंडाफोड़: CBI ने संभाली जांच की कमान, देश की सुरक्षा को था खतरा
