Home मनोरंजन ‘सीरियल किसर’ से बने ‘सीरियल ऑफिसर’! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi

‘सीरियल किसर’ से बने ‘सीरियल ऑफिसर’! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi

by Preeti Pal
0 comment
'सीरियल किसर' से बने 'सीरियल ऑफिसर'! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi

Taskaree Review: बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज़ ‘तस्करीःद स्मगलर्स’ से फैंस का दिल जीत रहे हैं. देखने से पहले आप भी पढ़ लें ये रिव्यू.

15 January, 2026

Taskaree Review: इमरान हाशमी अबअपनी सीरियल किसर वाली इमेज़ से पूरी तरह से बाहर आ चुके हैं. पहले ‘हक’ और अब ‘तस्करीःद स्मगलर्स’ जैसे कंटेंट से वो फैंस के दिलों में फिर बस रहे हैं. ऐसे में अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जिसमें एक्शन से ज्यादा दिमाग का खेल हो और सस्पेंस की परतें धीरे-धीरे खुलें, तो नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज इमरान हाशमी की सिंपल मगर दमदार एक्टिंग के साथ और बेहतरीन बनी है. लेकिन क्या वाकई ये शो आपकी वीकेंड वॉच लिस्ट में जगह बनाने के लायक है, या नहीं? ये जानने के लिए रिव्यू पढ़ लें.

ईमानदार ऑफिसर

इस शो की पूरी कहानी अर्जुन मीणा यानी इमरान हाशमी के इर्द-गिर्द घूमती है. अर्जुन एक कस्टम ऑफिसर है, लेकिन वो वैसा फिल्मी पुलिसवाला नहीं है जो हर बात पर गोलियां चलाता है या गाड़ियां उड़ाता है. अर्जुन की ताकत उसकी ईमानदारी में है. इमरान हाशमी ने इस किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया है कि आपको वो अपना सा कोई या ऑफिस का कलीग लगता है. कहानी की शुरुआत होती है अर्जुन के सस्पेंशन से. फिर उसे एक ऐसी स्पेशल टीम का हेड बनाया जाता है, जिसमें सिर्फ वही लोग हैं जो बिकने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका मिशन सिर्फ एक है, कि उन्हें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होने वाली सोने, ड्रग्स और लग्जरी घड़ियों की तस्करी पर लगाम लगानी है.

ईमानदारी की बोली

‘तस्करीःद स्मगलर्स’ में दिखाया गया है कि कैसे मिलान से लेकर इथियोपिया तक फैला एक बड़ा तस्करी सिंडिकेट भारतीय एयरपोर्ट्स को अपनी जागीर समझता है. इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है रणजीत उर्फ बड़ा चौधरी, जिसका किरदार शरद केलकर ने निभाया है. शरद की भारी आवाज और दमदार पर्सनालिटी ने उनके रोल में जान डाली है. हालांकि, शो में उनका अंदाज़ थोड़ा और खौफनाक हो सकता था. अब अर्जुन की टीम के सामने हर कदम पर लालच के जाल बिछाए जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि शो में सिर्फ बाहर के दुश्मनों से नहीं, बल्कि डिपार्टमेंट के अंदर के करप्शन से भी लड़ना पड़ता है. एक टीम मेंबर तो इतना ईमानदार दिखाया गया है कि वो अपने सिद्धांतों के लिए परिवार तक को छोड़ देता है.

स्लो बर्न मैजिक

नीरज पांडे अपनी कहानियों को धीरे-धीरे बुनने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘तस्करी’ को भी उसी अंदाज में बनाया है. यानी ये शो कोई तेज रफ्तार थ्रिलर नहीं है, बल्कि एक स्लो बर्न ड्रामा है. यहां कस्टम डिपार्टमेंट के काम करने के तरीके को बहुत बारीकी से दिखाया गया है. वो कैसे इंटेलिजेंस जुटाते हैं, कैसे सस्पेक्ट्स से पूछताछ करते हैं और कैसे एयरपोर्ट के वेयरहाउस के पीछे बड़े खेल रचे जाते हैं, ये सब कुछ इमरान हाशमी की वेब सीरीज़ में नज़र आता है. हालांकि, 7 एपिसोड की ये सीरीज कुछ जगह पर स्लो पड़ जाती है. डिपार्टमेंट की फाइलों और पूछताछ के सीन्स में कहानी कभी-कभी उलझती भी है, इससे ऑडियन्स का ध्यान भी भटकता है.

 यह भी पढ़ेंःReel और Real का फर्क! क्या Netflix की Haq ने दिखाई शाह बानो की असली कहानी? जान लें कड़वी सच्चाई

किरदारों की कहानी

‘तस्करीःद स्मगलर्स’ में सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि बाकी कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी है. अमृता खानविलकर ने मिताली कामत का रोल किया है, जो एक सिंगल मदर और स्मार्ट ऑफिसर हैं. इतना ही नहीं वो सीरीज़ में अच्छा एक्शन करती भी दिखती हैं. वहीं, एयर होस्टेस बनीं जोया अफरोज ने भी अपना काम अच्छी तरह से किया है. वो अपनी पर्सनल लाइफ की प्रोब्लम्स की वजह से कस्टम की खबरी बन जाती हैं. शो में थोड़ा वॉयलेंस भी है, जैसे गोल्फ स्टिक से किसी का सिर फोड़ना.

कहां रही कमी?

शो की सबसे बड़ी कमजोरी इसके कुछ प्लॉट ट्विस्ट और किरदारों की बैकस्टोरी है. कुछ खास कैरेक्टर्स की पिछली कहानी इतनी कमजोर लगती है कि, उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. साथ ही, कुछ कैरेक्टर्स को सिर्फ वॉयसओवर के जरिए ही पेश किया गया है, जिससे ऑडियन्स उनसे पूरी तरह जुड़ नहीं पाती. क्लाइमेक्स की बात करें तो यहां कोई बड़ी लड़ाई या बम धमाके नहीं होते. अंत में सिर्फ दिमाग की लड़ाई है. यानी क्लाइमैक्स में कोई गोली नहीं, कोई फाइट नहीं और किसी की जान भी नहीं जाती, सिर्फ एक थप्पड़ पड़ता है, जो बहुत कुछ कह देता है. हां, मगर ये एंड कई लोगों को फीका लग सकता है. यानी जो लोग सिंघम स्टाइल का क्लाइमैक्स सोच रहे होंगे, वो निराश हो जाएंगे.

क्यों देखें और क्यों नहीं?

अगर आप इमरान हाशमी के फैन हैं, तो आपको उन्हें इस नए अवतार में देखकर मज़ा आएगा. वो बिना किसी माचो इमेज के भी स्क्रीन पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं. ‘तस्करी’ हमें एक ऐसी दुनिया में ले जाती है, जिसे हमने अक्सर फिल्मों में ऊपर-ऊपर से ही देखा है. अगर आप एयरपोर्ट का माहौल, तस्करी के नए-नए तरीकों और ईमानदारी की कहानी पसंद करते हैं, तो ये शो एक बार देखने लायक है. हां, मगर ये वेब सीरीज़ पेशेंस मांगती है, लेकिन इमरान हाशमी और बाकी एक्टर्स इसे अंत तक देखने के काबिल बनाते है. यानी ये शो एक मास्टरपीस बन सकता था, लेकिन उस लेवल तक नहीं पहुंच पाया.

 यह भी पढ़ेंः Dhurandhar के सीक्वल में फिर दिखेगा रहमान डकैत का स्वैग, भारी डिमांड के बीच Akshay Khanna को लेकर बड़ा फैसला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?