Air Hostess Career Roadmap: अगर आप भी हवा में उड़ना चाहती है, तो यहां जानें एयर होस्टेस बनने का पूरा करियर रोडमैप आसान शब्दों में.
15 January, 2026
हर लड़की अपने पंख फैलाकर हवा में उड़ना चाहती है, जिसके लिए एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं. एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म, उनकी भाषा, उनका ड्रेसिंग सेंस दूर से देखने में बहुत अच्छी लगते हैं और ज्यादातर लड़कियों इसलिए ही एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, हालांकि एयर होस्टेस बनने के लिए भी मेहनत, डेडीकेशन और फिजिकल फिटनेस चाहिए. अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, तो आपको उसके लिए 12वीं के बाद एक स्पेशल कोर्स पड़ेगा. चलिए जानते हैं एयर होस्टेस बनने का पूरा करियर रोडमैप आसान शब्दों में.
इंग्लिश और क्म्यूनिकेशन पर ध्यान दें

आपके अपनी ड्रीम जॉब की तैयारी स्कूल में शुरू कर देनी चाहिए. एयर होस्टेस को अलग-अलग देशों को यात्रियों को अटेंड करना पड़ता है, इसलिए उन्हें इंग्लिश जरूर आनी चाहिए. अगर आप चाहती हैं आगे चलकर कोई परेशानी न हो तो स्कूल में ही इंग्लिश भाषा पर पकड़ मजबूत कर लें और अपनी कम्यूनिकेशन स्किल सुधारें. एयर होस्टेस बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट की जरूरत नहीं, आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं, लेकिन आपको 50-60 प्रतिशत के साथ 12वीं पास करनी होगी.
12वीं के बाद क्या करें
एयर होस्टेस बनने के लिए, आपको 12वीं क्लास पूरी करने के बाद किसी इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लेनी होगी. आप एविएशन में 3-6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं या 6-12 महीने का डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं या आप चाहें तो इसमें ग्रेजुएशन भी कर सकती हैं. अगर आप ग्रेजुएशन कर चुकी हैं और अब एयर होस्टेस बनने के बारे में सोच रही हैं तो भी आप पीजी डिप्लोमा या पीजी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकती हैं, जो 6 महीने से 1 साल तक का होता है.
आप फीस और लोकेशन के हिसाब से अपना इंस्टिट्यूट चुनें. हालांकि, किसी भी कोर्स में एनरोल करने से पहले, इंस्टिट्यूट का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और ट्रेनिंग प्रोग्राम ज़रूर चेक कर लें. अपना कोर्स पूरा करने के बाद एयरलाइन में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं. इसके अलावा एयर इंडिया, वितारा, इंडिगो जैसी एयरलाइन डॉयरेक्ट हायरिंग भी करती हैं और खुद ट्रेनिंग देती हैं.

फिजिकल फिटनेस भी है जरूरी
ध्यान रहे कि एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि फिजिकल फिटनेस भी बहुत जरूरी है. इसलिए अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दें.
- आपकी लंबाई कम से कम 5 फीट 2 होनी चाहिए.
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.
- इसके अलावा कैंडिडेट का विजन 6/6 होना चाहिए यानी आपकी आंखें बिल्कुल ठीक होनी चाहिए.
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपको एयर लाइन एक रिटन एग्जाम देना होगा.
- इसके बाद, आपको ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चुना जाता है.
- कुछ एयरलाइन नो टैटू और स्विमिंग की डिमांड भी करती हैं
एयर होस्टेस का काम और सैलरी
एयर होस्टेस का काम पैसेंजर का स्वागत करना और उन्हें फ्लाइट से पहले पूरी जानकारी देना है. वे पैसेंजर को खाना, नाश्ता और पानी देने में भी मदद करती हैं. पैसेंजर किसी भी तरह परेशानी होने पर वे एयर होस्टेस को ही संपर्क करते हैं. वहीं सैलरी की बात करें तो एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी 30,000 से 50,000 होती है और अनुभव के साथ यह बढ़ती रहती है. हर एयरलाइन का अपना सैलरी स्ट्रक्चर होता है.
यह भी पढ़ें-साइंस स्ट्रीम ले ली, अब आगे क्या? कैसे बनते हैं डॉक्टर, एग्जाम से लेकर नौकरी तक जानें पूरा रोडमैप
