Most Anticipated Movie of 2026: अगर आप ये सोच रहे हैं कि, धुरंधर 2 इस साल की सबसे बड़ी और मचअवेटिड फिल्म है, तो आप गलत हैं. जानें किस फिल्म का है फैंस को सबसे ज्यादा इंतज़ार.
15 January, 2026
Most Anticipated Movie of 2026: अगर आपको लग रहा है कि साल 2025 में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, विक्की कौशल की ‘छावा’ और अहान पांडे की ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई थी, तो जरा रुकिए. 2026 और भी धमाकेदार होने वाला है. इस साल कई बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज के लिए लाइन में खड़ी हैं. हालांकि, एक ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज से पहले ही सबको पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने 2026 की IMDb की मचअवेटिड इंडियन फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

किंग का धमाका
2026 की टॉप मचअवेटिड फिल्म धुरंधर 2 या ओ रोमियो नहीं, बल्कि कोई और है. दरअसल, बाप-बेटी की एक जोड़ी 2026 में असली गदर मचाएगी. IMDb की लिस्ट में नंबर 1 पर बनी हुई इस फिल्म का नाम है किंग. वैसे भी, 2026 भारतीय सिनेमा के लिए एक बेहतरीन साल होने वाला है. शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर ‘किंग’ एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इसमें बाप-बेटी की जोड़ी एक स्टूडेंट और टीचर के रूप में होगी. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. हालांकि, पिछले साल शाहरुख खान के जन्मदिन पर इसका फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था.
यह भी पढ़ेंः ‘सीरियल किसर’ से बने ‘सीरियल ऑफिसर’! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi

ये भी शामिल हैं रेस में
IMDb की लिस्ट में ‘किंग’ के बाद रणबीर कपूर की ‘रामायण पार्ट 1’ दूसरे नंबर पर है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 8 नवंबर, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तीसरे नंबर पर थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ है. टॉप 5 में प्रभास की ‘स्पिरिट’ और यश की ‘टॉक्सिक’ का नाम शामिल हैं.

बाकियों का हाल?
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है. आदित्य धर इस फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं, जो 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगा. शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’, जिसमें वो विशाल भारद्वाज के साथ काम कर रहे हैं, लिस्ट में 20वें नंबर पर है. शाहिद की ये एक्शन ड्रामा 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी. शाहिद के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं. इसके अलावा IMDb की इस लिस्ट में 10 हिंदी, 5 तेलुगु, 3 तमिल, 1 मलयालम और 1 कन्नड़ फिल्म शामिल है.
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत इन सितारों ने BMC चुनाव में डाला वोट, कहा- रिमोट हमारे हाथ में है.
