Stock Market Update: पिछले काफी दिनों से इंडियन शेयर मार्केट में उठा-पटक चल रही है. इस वजह से शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स का हाल बेहाल हो चुका है. जानें आज कैसा है निफ्टी और सेंसेक्स का हाल.
19 January, 2026
सोमवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो बाजार का वीकेंड हैंगओवर उतरा ही नहीं है. इस गिरावट के पीछे कोई और नहीं, बल्कि हमारे अपने बड़े खिलाड़ी ही हैं. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI बैंक ने हफ्ते की शुरुआत में ही इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका दे दिया. इन बड़े शेयर्स ने बाजार को नीचे खींचने में सबसे अहम रोल प्ले किया. इसके अलावा, फॉरेन इन्वेस्टर्स भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं. और तो और, दुनिया भर में चल रहे टैरिफ के झमेलों ने भी इन्वेस्टर्स के मन में थोड़ी घबराहट पैदा कर दी है.
कौन कितना फिसला
BSE का 30 शेयरों वाला इंडेक्स यानी सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 320.69 अंक लुढ़ककर 83,249.66 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 124.60 अंक की गिरावट के साथ 25,573.40 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से ICICI बैंक के शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए. दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 2.68% घटकर 12,537.98 करोड़ रुपये रहा. इसमें आरबीआई के एक नियम के चलते एग्रीकल्चर लोन के लिए की गई विशेष प्रोविजनिंग का बड़ा हाथ था.
यह भी पढ़ेंःकरदाताओं को बड़ी राहत: 1 अप्रैल से लागू होगा नया आयकर कानून, अब TDS रिफंड हुआ और भी आसान
रिलायंस हुआ धड़ाम
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 2 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए. शुक्रवार को कंपनी ने बताया था कि तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट लगभग सपाट रहा, यानी 18,645 करोड़ रुपये. गैस उत्पादन में कमी और रिटेल बिजनेस में थोड़ी सुस्ती ने बाकी सेगमेंट के मुनाफे पर भी पानी फेर दिया. रिलायंस और ICICI बैंक के अलावा, सन फार्मा, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर भी गिरने वालों की लिस्ट में शामिल थे. हालांकि, इस मायूसी के मौसम में कुछ शेयर चमके भी. टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के जैसे बड़े शेयर शुक्रवार की सुबह हरे निशान में थे.
विदेशी Vs देसी
आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स यानी FIIs ने भारतीय बाजार से 4,346.13 करोड़ रुपये निकाले. वहीं, इंडियन इन्वेस्टर्स यानी DIIs ने 3,935.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक फॉरेन इन्वेस्टर्स बिकवाली बंद नहीं करते और दुनिया में चल रहीं टेंशन कम नहीं होतीं, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अब बात करें एशियाई बाजारों की तो, दक्षिण कोरिया और शंघाई के इंडेक्स ऊपर थे, जबकि जापान और हांगकांग के बाजार नीचे चल रहे थे. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतें थोड़ी बढ़ीं. ब्रेंट क्रूड 64.23 डॉलर प्रति बैरल पर था.
यह भी पढ़ेंः Amazon-Flipkart के साथ Meesho को वॉकी-टॉकी का झटका, CCPA ने ठोका भारी जुर्माना, जानें पूरा मामला
News Source: Press Trust of India (PTI)
