IND vs NZ 3rd ODI: भारत में न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस पर गावस्कर की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कहा कि युवाओं को विराट कोहली से सीखना चाहिए.
IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे करियर का 54वां शतक ठोका. हालांकि, विराट कोहली की ये पारी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से गंवा दिया. इसके अलावा न्यूजीलैंड पहली बार भारत में वनडे सीरीज में कामयाब हुई है. वहीं, न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली द्वारा लगाए गए शतक की जमकर तारीफ की और कहा कि इस बल्लेबाज की सफलता की कुंजी ये है कि वह किसी छवि से बंधे नहीं.
नहीं मिली टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत
पूर्व कप्तान गावस्कर का यह भी कहना है कि अच्छी शुरुआत नहीं कर पाने की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. साथ ही टीम के बल्लेबाज को विराट कोहली से सीखना चाहिए कि मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. कोहली ने इस मुकाबले में 108 गेंदों में 124 रन बनाकर अपने रिकॉर्ड को काफी मजबूत किया. हालांकि, न्यूजीलैंड की तरफ से दिए गए 338 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब नहीं रहे. गावस्कर ने यह भी कहा कि जब तक किंग कोहली को अच्छा साथ नहीं मिलता, तब तक यह काफी मुश्किल होता जा रहा था. इसके अलावा इस सीरीज में भारत की शुरुआत खास नहीं होना ही सबसे बड़ी समस्या बनी रही. जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि अच्छी शुरुआत मिलना मतलब आधा काम हो गया.
159 पर पवेलियन चली गई इंडिया
गावस्कर ने कहा कि सीरीज में भारत की शुरुआत ज्यादा खास नहीं हुई और यही वजह रही कि बड़े स्कोर को चेज करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया की 159 रनों पर आधी टीम पवेलियन चली गई और यही से जीत उम्मीद काफी कम होती चली गई. पूर्व बल्लेबाज ने कोहली की आखिरी तक कोशिश करने के लिए तारीफ की और दूसरों से भी उनकी मानसिकता और निरंतरता को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि उनके बारे में खास बात यह है कि वह किसी इमेज से बंधे नहीं है. बहुत बल्लेबाज और गेंदबाज इस बात से बंधे होते हैं कि लोग उन्हें देखते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें उस इमेज पर खरा उतरना होगा. लेकिन वह ऐसे नहीं है.
यह भी पढ़ें- भारत के सामने न्यूजीलैंड ने रखा 338 रनों का लक्ष्य, Mitchell और Phillips ने ठोका शतक; जानें मैच का हाल
