China Population: चीन में घटती जन्मदर से सरकार चिंतित है और उसे बढ़ाने के लिए उसने कई स्तरों पर प्लान करना शुरू कर दिया है. हालांकि, प्रोत्साहन राशि देने वाली योजना से कुछ लाभ मिला है.
China Population : चीन में करीब एक दशक तक वन चाइल्ड पॉलिसी को खत्म होने के बाद जन्म दर में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में अब पड़ोसी देश को चिंता सताने लग गई है कि किस तरह बच्चों की संख्या को बढ़ाया जाए. साथ ही अब चीनी सरकार के सामने यह भी चुनौती है कि वह जनता को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कैसे मनाएं? चीन लंबे समय से चली आ रही एक बच्चे वाली पॉलिसी को खत्म करने के एक दशक बाद, ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आइडिया अपना रही है. इसमें सबसे प्रमुख कैश सब्सिडी से लेकर कंडोम पर टैक्स लगाना शामिल है.
ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली पॉलिसी नाकाम!
फिलहाल चीन की ऐसी नीतियों से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है और सोमवार को दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि चीनी सरकार की पॉलिसी प्रभावित तरीके से लागू नहीं है. नए सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 1.40 अरब आबादी वाले देश में गिरावट दर्ज हो रही हैं, जो लगातार चौथे साल की गिरावट भी जारी है. 2025 में कुल आबादी 1.404 अरब थी, जो पिछले साल के मुकाबले 30 लाख कम थी. वहीं, 2025 में पैदा हुए नए बच्चों की संख्या सिर्फ 7.92 मिलियन थी, जो 1.62 मिलियन या 17 प्रतिशत की गिरावट है. साथ ही साल 2023 तक लगातार 7 सालों तक जन्म दर में गिरावट आई है. बताया जा रहा है कि चीन में ज्यादातर परिवार प्रतिस्पर्धी समाज में बच्चे को पालने के खर्च और दबाव को बड़ी बाधा मानते हैं, जो अब आर्थिक मंदी के कारण और भी बड़ी हो गई है.
एशिया की तरह चीन भी कर रहा संघर्ष
चीनी सरकार ने उन परिवारों को प्रोत्साहित किया है जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एशिया के अन्य देशों की तरह चीन को भी घटती फर्टिलिटी रेट का सामना करना पड़ा है. इसका मतलब है कि एक महिला के अपने जीवनकाल में होने वाले बच्चों की संख्या का औसत. इस दौरान खास बात यह रही कि साल 2025 में जन्म दर अब तक की सबसे कम है और 5.63 की दर प्रति हजार लोगों पर जन्म की संख्या है. बता दें कि दशकों वन चाइल्ड पॉलिसी के बाद सरकार ने साल 2015 में यह सीमा हटा दी थी. इसके अलावा आबादी के दबाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2021 में इस लिमिट को हटाकर तीन बच्चे कर दी थी.
प्रति बच्चा सरकार देगी 3600 युआन
हालांकि, ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिसी में बदलाव करने में अधिकारियों को सीमित सफलता मिली है. चीनी सरकार ने परिवारों को प्रति बच्चा 3600 युआन की नकद सब्सिडी भी देने की घोषणा की. इसके अलावा सरकार ने कंडोम पर भी टैक्स लगा दिया है. चीन ने 2025 में कंडोम समेत गर्भ निरोधकों को वैल्यू-एडेड टैक्स छूट सूची से हटा दिया, जिसका मतलब है कि अब कंडोम पर 13 प्रतिशत टैक्स लगा रहा है जो 1 जनवरी से लागू हो गया है.
इसके अलावा बच्चों के पालन पोषण को बढ़ावा देने के लिए किंडरगार्टन और डेकेयर को मैचमेकिंग सेवाओं के साथ टैक्स छूट सूची से जोड़ा गया है. आपको बताते चलें कि चीन लंबे समय दुनिया का सबसे आबादी वाला देश रहा है और इसी बीच अब 2023 में भारत ने उसे पीछे छोड़ दिया है.
News Source:- Press Trust of India
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने डेनमार्क को दी अंतिम चेतावनी, कहा- 20 साल बाद अब समय आ गया है.., यूरोप में टेंशन
