Home Religious बसंत पंचमी पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, प्रसन्न होंगी मां सरस्वती, घर में आएगी समृद्धि और बुद्धि

बसंत पंचमी पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, प्रसन्न होंगी मां सरस्वती, घर में आएगी समृद्धि और बुद्धि

by Neha Singh
0 comment
Must Buy on Basant Panchmi

Must Buy on Basant Panchami: बसंत पंचमी नई खुशियों के आने का भी प्रतीक है. इस दिन पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए घर में कुछ खास चीजों को लाना बहुत शुभ माना जाता है.

22 January, 2026

सनातन धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व है. बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ महीने की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.  सरस्वती पूजा के दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन स्कूल और कला के संस्थानों में देवी सरस्वती की पूजा की जाती है और सभी लोग ज्ञान और कला पाने के लिए प्रार्थना करते हैं. बसंत पंचमी नई खुशियों के आने का भी प्रतीक है. इस दिन पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए घर में कुछ खास चीजें लाना बहुत शुभ माना जाता है और विधि-विधान से पूजा करने पर घर में सद्बुद्धि और समृद्धि आती है. चलिए जानते हैं आपको बसंत पंचमी के दिन किन पांच चीजों को घर में लाना चाहिए.

मां सरस्वती की मूर्ति

Must Buy on Basant Panchami

मां सरस्वती ज्ञान और कला की देवी हैं, इसलिए हर घर में इनकी प्रतिमा जरूर होनी चाहिए. अगर आपके घर में सरस्वती की मूर्ति नहीं है तो इस बसंत पंचमी को अपने घर उनकी मूर्ति जरूर लेकर आए और विधि-विधान से उनकी पूजा करें. सरस्वती मां की पूजा करने से बुद्धि तेज होती है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

पीली कौड़ियां

cowries

बसंत पंचमी के दिन कौड़ियां खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन पांच पीली कौड़ियां को खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें और संपन्नता की प्रार्थना करें. बाद में इसे अपनी तिजोरी में रख दीजिए. कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और यह बुरी नजर से बचाती हैं.

पीले वस्त्र और फूल

सरस्वती पूजा के दिन पीले रंग का बहुत महत्व है. इस दिन पीले कपड़े पहनना शुभ होता है. पीले रंग मां सरस्वती को भी बहुत पसंद है, इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए आप पीले वस्त्र पहनें और उन्हें पीले फूल और भोग अर्पित करें. देवी की मूर्ति को भी पीली साड़ी पहनाएं.

मोर पंख

मोर पंख को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन आप मोर के पंखों को जरूर अपने घर में लाएं. इसे जोड़े में यानी 2,4 या 6 में लाना चाहिए. मोर के पंखों को घर के मेन गेट पर लगाएं या ड्राइंग रूम में लगाएं. इससे मानसिक शांति मिलती है और वास्तुदोष कम होता है.

विवाह से जुड़ी चीजें

Must Buy on Basant Panchami

सरस्वती पूजा के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना भी शुभ होता है. अगर आपके घर में सगाई या शादी होने वाली है, तो उससे जुड़ी खरीदारी बसंत पंचमी के दिन करनी चाहिए. ऐसा करने से शादी या शादीशुदा जिंदगी में आने वाले दोष कटते हैं। आप कपड़े, ज्वैलरी या मेकअप का सामान खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सरस्वती पूजा के दिन जरूर पहनें पीले वस्त्र, जानें क्या है इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?