Home शिक्षा ‘हमारे अंदर मरने की इच्छा होनी चाहिए…’, सुभाष चंद्र बोस के 15 नारे जो आज भी युवाओं में भरते हैं जोश

‘हमारे अंदर मरने की इच्छा होनी चाहिए…’, सुभाष चंद्र बोस के 15 नारे जो आज भी युवाओं में भरते हैं जोश

by Neha Singh
0 comment
Subhash Chandra Bose Quotes

Subhash Chandra Bose Quotes: महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 हुआ था. उनके उनके विचार आज भी हमारे बीच जिंदा हैं.

23 January, 2026

ओडिशा के कटक में 23 जनवरी, 1897 को यानी आज के दिन देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. सुभाष चंद्र बोस को नेताजी के नाम से भी जाना जाता है, यह नाम उन्हें जर्मनी के हिटलर ने दिया था. उनके पिता जानकीनाथ बोस एक वकील थे और वे खुद भी पहले वकालत करते थे. बाद में वे बंगाल विधानसभा के सद्स्य और कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहें. साल 1945 में उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच जिंदा हैं.

नेताजी ने दिया था राष्ट्रीय नारा

सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों के खिलाफ जापान की मदद से देश की पहली सेना ‘आजाद हिंद फौज’ का निर्माण किया था, जिसमें लगभग 40,000 क्रांतिकारी युवाओं ने उनका साथ दिया. उनके विचारों से प्रभावित होकर लाखों क्रांतिकारी युवाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनके नारे सभी के खून में उबाल ला देते थे. उन्होंने जय हिंद का नारा दिया था जो भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, इस नारे ने आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को आजादी के लिए पागल कर दिया. आज हम आपको उनके 10 ऐसे नारे बताएंगे, जिन्हें सुनकरा किसी का भी खुन खौल जाता है.

Azaad Hind Fauj

प्रेरणा देते हैं ये नारे

  • ‘आज हमारी सिर्फ एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जिंदा रह सके.’
  • ‘जीत या हार जरूरी नहीं है, बल्कि लड़ाई ही सब कुछ है.’
  • ‘इतिहास में कोई भी असली बदलाव बातचीत से हासिल नहीं हुआ है.’
  • ‘अगर जिंदगी में कोई संघर्ष न हो, अगर कोई जोखिम न उठाना पड़े तो जिंदगी का आधा मजा खत्म हो जाता है.’
  • ‘मुझे जिंदगी की अनिश्चितता से बिल्कुल भी डर नहीं लगता.’
  • ‘भविष्य अभी भी मेरे हाथों में है.’
  • ‘एक सच्चे सैनिक को मिलिट्री और आध्यात्मिक दोनों तरह की ट्रेनिंग की जरूरत होती है.’
  • ‘देश सिर्फ राजनीतिक आजादी से संतुष्ट नहीं होगा’
  • ‘अपने देश के लिए सदैव वफादार रहो, अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार रहो, ऐसे सैनिक अजेय होते हैं.’
  • ‘जब हम खड़े होते हैं तो हमें ग्रेनाइट की दीवार की तरह होना चाहिए, जब हम मार्च करते हैं तो हमें स्टीमरोलर की तरह होना चाहिए.’
  • ‘शाश्वत नियम याद रखें, यदि आप हासिल करना चाहते हैं तो आपको त्याग करना होगा.’
  • ‘अगर संघर्ष न हो तो विजय असंभव है.’
  • ‘जिसके अंदर सनक नहीं, वह कभी सफल नहीं हो सकता.’
  • ‘याद रखिए सबसे बड़ा अन्याय गलत सहना और गलत के साथ समझौता करना है’
  • ‘एक व्यक्ति अपने विचार के लिए मर सकता है, लेकिन उसके विचार हजारों लोगों में जिंदा में रहते हैं’

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: -40 नंबर लाने वाले डॉक्टरों से पेशेंट सेफ्टी पर खतरा? इलाहाबाद HC में नई कट ऑफ को…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?