Indian Navy SSC Recruitment: भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए 260 पदों के लिए भर्ती शुरु की है. यहां आपको योग्यता और अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है.
26 January, 2026
क्या आप भी भारतीय नौसेना में नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन एंट्रेंस एग्जाम से डरते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए 260 पदों के लिए भर्ती शुरू की है. इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को टेक्निकल और अन्य ब्रांच में नौकरी मिल सकती है. एप्लीकेशन प्रोसेस 24 जनवरी, 2026 से शुरू हो गया है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी, 2026 है. यहां आपको योग्यता और अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है.
ये कोर्स किया है तो जल्द करें अप्लाई
भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी बनने के लिए आपको इन कोर्स में पास होना जरूरी है. एग्जिक्यूटिव ब्रांच, पायलट, नेवल एयर ऑफिसर समेत ज्यादातर पदों के लिए BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. लॉजिस्टिक ब्रांच के लिए उम्मीदवारों के पास MBA, B.com, MCA और M.SC जैसी डिग्रियां होनी चाहिए. इसके अलावा एजुकेशन ब्रांच में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास MA, MSc, ME या M.Tech की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि सभी पदों के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अविवाहित होना जरूरी है. वहीं अलग-अलग पदों के लिए अलग आयु सीमा दी गई है. बता दें, शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को 5 दिन के लिए SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं सैलरी की बात करें तो शरुआती सैली 1,25,000 प्रति महीना मिलेगी. इसके अलावा पायलट और सबमरीन ब्रांच में अलग से अलाउंस मिलेगा.
ऐसे करें अप्लाई
- नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाना होगा.
- होम पेज पर न्यूज सेक्शन में दिए Online application window for SSC पर क्लिक करें.
- एड में सारी जानकारी पढ़ने के बाद सबसे पहले आप नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके सारी जानकारी भरें
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें- Indian Navy में कैसे मिलती है नौकरी? कोर्स से लेकर सैलरी तक, यहां जानें हर डिटेल
