240
18 दिसंबर 2023
पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक
शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को ब्रेक लगा। बीएसई सेंसेक्स 168.66 अंक की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 38 अंक की गिरावट के साथ 21,418.65 अंक पर बंद हुआ।
कौन रहा फायदे में, कौन घाटे में ?
सेंसेक्स की कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: बिजनेस न्यूज़ हिंदी में – मार्केट, शेयर और अर्थव्यवस्था की खबरें
