Home राजनीति उपराष्ट्रपति के अपमान से व्यथित हूं-राष्ट्रपति मुर्मू  

उपराष्ट्रपति के अपमान से व्यथित हूं-राष्ट्रपति मुर्मू  

by Live Times
0 comment
उपराष्ट्रपति के अपमान से व्यथित हूं, राष्ट्रपति मुर्मू, राज्यसभा के सभापति का मजाक उड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण, पीएम मोदी

20 दिसंबर 2023

राज्यसभा के सभापति का मजाक उड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण- पीएम मोदी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाया था। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसद परिसर में उप राष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया उससे वह बेहद व्यथित हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें अपनी अभिव्यक्ति शालीन और मर्यादा के दायरे में करनी चाहिए।

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने को अशोभनीय आचरण बताया। पीएम ने उपराष्ट्रपति को फोन कर दुख व्यक्त करते हुए संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से उनका मजाक उड़ाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जगदीप धनखड़ ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने मंगलवार को  संसद के परिसर में कुछ माननीय सांसदों की ओर से प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। आगे उपराष्ट्रपति ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भी इस तरह की बेइज्जती पिछले 20 साल से झेल रहे हैं। लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने प्रधानमंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं। मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते ।

मंगलवार को संसद परिसर में हुआ क्या था ? 

दरअसल विपक्षी सांसद संसद के दोनों सदनों से निलंबन का विरोध कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे और वहां मौजूद सांसद ठहाके लगाने लगे। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बनाने लगे। संसद परिसर में विपक्षी सांसदों की ओर से उपराष्ट्रपति का इस तरह मजाक बनाए जाने की घटना के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?