Home Top 2 News दिल्ली में 52 डिग्री से ज्यादा पहुंचा तापमान, शाम के समय मौसम हुआ मेहरबान; हल्की बूंदों से मिली राहत

दिल्ली में 52 डिग्री से ज्यादा पहुंचा तापमान, शाम के समय मौसम हुआ मेहरबान; हल्की बूंदों से मिली राहत

by Live Times
0 comment
delhi heat record broken mungeshpur recorded temperature 52.3 degrees light rain brought relief

Delhi Weather : दोपहर के समय दिल्ली में चिलचिलाती धूप ने पारा बढ़ाया तो शाम होते बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने दिल्लीवासियों को राहत दी.

29 May, 2024

Delhi Weather : दिल्ली में दिन के समय 52.3 डिग्री तापमान होने से गर्मी ने हाहाकार मचा दिया. लेकिन शाम होते-होते मौसम ने ऐसी करवट ली कि दिल्लीवासियों को राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा रिकॉर्डतोड़ पहुंचा. वहीं नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बूंदाबांदी से दिल्लीवासियों को राहत

वहीं दोपहर के समय दिल्ली में चिलचिलाती धूप ने पारा बढ़ाया तो शाम होते बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी ने दिल्लीवासियों को राहत दी. IMD ने बताया कि बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई स्थानों पर हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

आज का दिन सबसे गर्म रिकॉर्ड दर्ज किया गया

दिल्ली में पिछले हफ्ते से लगातार दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा था और आज यानी बुधवार को सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड बन गया. लेकिन शाम के समय हल्की बूंदाबांदी के कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में राहत की सांस ली. कई दिनों से हाई टेम्प्रेचर होने के कारण जमीन में काफी तपन होने लगी और अब बारिश के कारण थोड़ी उमस पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?