23 Dec 2023
आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक अफवाहों और उपद्रवी तत्वों को कानून व्यवस्था में बाधा डालने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया। हाल ही में आतंकियों के सेना पर किए गए हमले के कुछ वीडियो सामने आए, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है। आधिकारियों ने बताया कि सेना, और पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं।
गौरतलब है कि हाल में सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। जिसमें 5 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया हुआ है।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
