Haryana By Poll 2024:चुनावी आयोग के रुझानों के अनुसार सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
04 June, 2024
Haryana By Poll 2024 : लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनावी आयोग के रुझानों के अनुसार सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार तरलोचन सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. मौजूदा समय में सीएम सैनी करनाल से निवर्तमान सांसद हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हे करनाल संसदीय सीट छोड़नी पड़ रही है और बीजेपी ने इस बार यहां से पूर्व सीएम मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया है, और नायब सिंह सैनी यहां विधानसभा उपचुनाव के लिए ताल ठोक रहे हैं.
जीत को लेकर हम आश्वस्त हैं- नायब सिंह सैनी
करनाल उपचुनाव के रुझानों को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. हम जानते हैं कि देश की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी देश ही नहीं दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं, औऱ हमे उम्मीद है कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
12 मार्च को सीएम बने थे सैनी
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और JJP के बीच गठबंधन टूटने के बाद सीएम मनोहर को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाया, 12 मार्च को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
नायब सिंह सैनी का सियासी सफर
नायब सिंह सैनी ने प्रदेश महामंत्री के संगठन में हरियाणा बीजेपी के सहयोगी के रूप में साल 1996 से लेकर 2000 तक काम किया है. इसके बाद साल 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने थे. फिर साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष पर बने रहे. नायब सिंह सैनी साल 2009 में बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री के पद पर रहे. इसके बाद साल 2012 में बीजेपी अंबाला से जिलाध्य बने. इसके बाद साल 2014 में नारायण गढ़ विधानसभा से विधायक बने. फिर साल 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. वो साल 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाया था.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
