274
29 दिसंबर 2023
एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है- मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को लेकर कह कि सरकार बुनियादी ढांचे को उन्नत और विस्तारित तो कर रही है। साथ ही इस फील्ड में पेशेवरों की बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए और अधिक संस्थान भी बना रही है। मनसुख मांडविया ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक और एक बीएसएल-3 प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के बाद ये बाते कही।
मांडविया ने बताया कि देश में एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है तथा एमबीबीएस और नर्सिंग सीट की संख्या दोगुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
