Home Lifestyle मीठे में खाना चाहते हैं कुछ हटके, तो ट्राई करें लाजवाब Chocolate Laddu; रेसिपी है एकदम सिंपल

मीठे में खाना चाहते हैं कुछ हटके, तो ट्राई करें लाजवाब Chocolate Laddu; रेसिपी है एकदम सिंपल

by Pooja Attri
0 comment
मीठे में खाना चाहते हैं कुछ हटके, तो ट्राई करें लाजवाब Chocolate Laddu, रेसिपी है एकदम सिंपल

Chocolate Laddu Recipe: आज हम आपके लिए चॉकलेट लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. यह स्वाद में बेहद लजीज होते हैं. चलिए जानते हैं चॉकलेट लड्डू बनाने की सिंपल रेसिपी.

04 July, 2024

Chocolate Laddu Recipe: अगर आप एक चॉकलेट लवर हैं तो चॉकलेट और चॉकलेट से बनी चीजें कई बार खाई होंगी.
चॉकलेट आइसक्रीम और शेक अक्सर लोग खाते रहते हैं. लेकिन क्या कभी आपने चॉकलेट लड्डू का मजा लिया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट लड्डू बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं. यह स्वाद में बेहद लजीज होते हैं. बच्चे हों या बड़े हर कोई इन लड्डूओं का फैन बन जाएगा. आइए जानते हैं चॉकलेट लड्डू बनाने की सिंपल रेसिपी.

चॉकलेट लड्डू बनाने के लिए सामग्री

  • 18 पीस मेरी गोल्ड बिस्किट
  • 3 बड़े चम्मच चॉकलेट सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच कोकोआ पाउडर
  • 2 ½ बड़ा चम्मच सफेद चीनी
  • 5 से 6 बड़े चम्मच मक्खन
  • कुछ बूंदें वैनिला एसेंस

ऐसे बनाएं चॉकलेट लड्डू

  1. सबसे पहले बिस्किट को मिक्सर जार में पीसकर पाउडर बना लें.
  2. फिर एक बर्तन में कोको पाउडर, चॉकलेट सॉस और चीनी मिलाएं.
  3. अब इसमें पिघला हुआ बटर डालें और सोफ्ट क्रीमी बैटर बनाएं.4. इसके बाद वैनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
  4. अब बिस्किट पाउडर मिलाएं और आटे की तरह गूंथ लें.
  5. फिर एक ट्रे को मक्खन से अच्छी तरह से ग्रीस कर लें.
  6. अब तैयार मिक्सर की छोटी-छोटी बॉल्स बना लें.
  7. फिर इन बॉल्स को करीब 1 घंटे तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
  8. बस तैयार हैं आपके टेस्टी चॉकलेट लड्डू.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?