Home अपराध झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत बढ़ी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत बढ़ी

by Live Times
0 comment
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबत बढ़ी

30 दिसंबर 2023

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पत्र के साथ फिर समन भेजा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।  कथित जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए सोरेन को पत्र के साथ समन जारी किया है। इससे पहले सोरेन को 6 समन जारी किया जा चुका है और ये सातवां समन है।

हेमंत सोरेन अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। उन्हें पहला समन 14 अगस्त 2023 को जारी कर पेश होने के लिए कहा गया था।

खबरों के मुताबिक ईडी ने हेमंत सोरेन से कहा है कि वह इस मामले में जांच अधिकारी को अपनी सुविधानुसार तारीख, जगह और दूसरी जानकारी के बारे में सूचित करें। ईडी के मुताबिक इस तरह से धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सकेगा।

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 31 दिसंबर 2023 तक जवाब मांगा है और ऐसा नहीं करने पर वह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कानूनों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। ईडी के मुताबिक यह जांच झारखंड में माफिया की ओर से भूमि के स्वामित्व में अवैध तरीके से बदलाव से जुड़ा हुआ है।

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने समन को अनुचित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट और फिर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। मुख्यमंत्री सोरेन ने हाई कोर्ट में दावा किया था कि समन दुर्भावना से प्रेरित हैं।

गौरतलब है कि इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें 2011 बैच आईएएस छवि रंजन भी शामिल हैं। रंजन पूर्व में राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?