30 दिसंबर 2023
उल्फा के साथ शांति समझौता अहम कदम-प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र और असम सरकार के साथ उल्फा के शांति समझौते की सराहना की है। पीएम ने कहा कि यह समझौता राज्य में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली में उल्फा ने केंद्र और असम सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें हिंसा छोड़ने, सभी हथियार सौंपने, संगठन को खत्म करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति जताई।
दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे असम के लोगों के लिए एक सुनहरा दिन बताया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करता हूं। साथ मिलकर, हम सब एकता, विकास और समृद्धि के भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
साथ ही अमित शाह के एक पोस्ट को टैग करते हुए पीएम ने लिखा कि आज का दिन असम की शांति और विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह समझौता असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
