Kangana Ranaut Saree Looks: कंगना रनौत की एक्टिंग के साथ-साथ फैन्स उनकी खूबसूरती और स्टाइल के भी दीवाने हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
08 July, 2024
Kangana Ranaut Saree Looks: कंगना रनौत एक फेमस एक्ट्रेस, डायरेक्टर और पॉलिटिशियन हैं. वह 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया इनमें ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ ‘पंगा’ जैसे नाम शामिल हैं. फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और फैशन सेंस के भी दीवाने हैं. खासकर उनके एथनिक लुक्स पर. ऐसे में देखें कंगना के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स.
लैवेंडर साड़ी
इस लैवेंडर फ्लोरल प्रिंट साड़ी में कंगना की सादगी देखते ही बन रही है. इस साड़ी को उन्होंने डीप वी नेक और हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को मॉर्डन टच देने के लिए कंगना ने गोल्डन हूप ईयररिंग्स और नेक पीस का सहारा लिया.
पेस्टल साड़ी
इस पेस्टल पिंक साड़ी में कंगना बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस साड़ी पर गोल्डन थ्रेड वर्क किया हुआ है. कंगना ने चोली कट ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर किया है. अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और नेक पीस के साथ डार्क लिपस्टिक का सहारा लिया.
गोल्डन साड़ी
इस गोल्डन टिश्यू साड़ी में कंगना किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. इस साड़ी के किनारों पर लगा गोल्डन बॉर्डन साड़ी की शोभा को बढ़ा रहा है. अपने लुक को निखारने के लिए उन्होंने व्हाइट पर्ल नेक पीस और मैचिंग ईयररिंग्स पहनें. साथ ही उन्होंने ब्लैक बिंदी और रेड लिपस्टिक का भी सहारा लिया.
येलो साड़ी
इस येलो सिल्क साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फ्लोरल प्रिंट वाली इस साड़ी का बॉर्डर रेड कलर का है जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने झालर वाले छुमके, ग्रीन बिंदी और मिनिमल मेकअप कैरी किया.
लाइट ब्राउन साड़ी
इस लाइट ब्राउन सेक्विन साड़ी में कंगना बेहद क्लासी और ब्यूटीफुल लग रही हैं. इस साड़ी का बॉर्डर रॉयल ब्लू कलर का है, इसे उन्होंने कंट्रास्ट कलर के ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग चोकर, ईयररिंग्स और गजरे का सहारा लिया.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
