30 December 2023
शांति समझौते से पूर्वोत्तर पर होगा असर-हिमंत विश्व शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि उल्फा के वार्ता समर्थक गुट के साथ शांति समझौते का पूरे पूर्वोत्तर में व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उल्फा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर से न सिर्फ असम बल्कि पूरे क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इससे अन्य लोगों को मुख्यधारा में आने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने कहा कि लोग उल्फा के साथ स्थायी शांति चाहते हैं, ताकि विकास जारी रहे।
शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से, पूर्वोत्तर क्षेत्र मिलकर एक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देगा।
शांति समझौते के लिए बीजेपी के कई नेताओं द्वारा दिये गये बधाई संदेशों का ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण, समृद्ध और विकसित पूर्वोत्तर हर भारतीय का सपना है। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से पूरा हो रहा है।
आपको बता दें कि उल्फा के वार्ता समर्थक गुट ने हिंसा छोड़ने, संगठन को भंग करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति जताते हुए शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
