Home राष्ट्रीय Union Budget 2024: महिलाओं को निर्मला सीतारमन का खास तोहफा, इस बजट में किए गए अहम एलान

Union Budget 2024: महिलाओं को निर्मला सीतारमन का खास तोहफा, इस बजट में किए गए अहम एलान

by Pooja Attri
0 comment
Union Budget 2024: महिलाओं को निर्मला सीतारमन का खास तोहफा, इस बजट में किए गए अहम एलान

Union Budget 2024: नरेन्द्र मोदी सरकार का लगातार सातवीं बार बजट पेश करके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इतिहास रच दिया. आइए जानते हैं इस साल बजट में महिलाओं को क्या मिला.

23 July, 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी सरकार का लगातार सातवीं बार बजट पेश करके इतिहास रच दिया. इस बजट में महिलाओं के लिए कई अहम एलान किए गए हैं. इसके तहत महिलाओं के संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी कम होगी. यह अहम एलान वित्त मंत्री ने किया है. इसका फायदा यह होगा कि महिलाओं के नाम पर अब अधिक संपत्तियां खरीदी जाएंगी. आइए जानते हैं इस साल बजट में महिलाओं को क्या मिला.

कम स्टांप ड्यूटी

महिलाओं के संपत्ति खरीदने पर स्टांप ड्यूटी कम होगी. यानी की जब भी कोई महिला अपने नाम पर कोई संपत्ति खरीदेगी तो उसे कम स्टांप ड्यूटी देनी होगी.

लखपति दीदी का लक्ष्य

महिलाओं को आर्थिक तौर पर बनाने के लिए अंतरिम बजट में 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 9 करोड़ औरतों में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय हुआ.

मुद्रा योजना लोन

इस साल के अंतरिम बजट में 30 करोड़ महिला बिजनेसवुमेन को मुद्रा योजना लोन दिए जाने और हाई एज्यूकेशन में महिलाओं के एडमिशन में उछाल आने की बात कही गई.

सक्षम आंगनबाड़ी

अंतरिम बजट में बच्चों और माताओं बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए ‘सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0’ के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को बढ़ाने का एलान हुआ.

मिशन इंद्रधनुष

अंतरिम बजट में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण के लिए U-WIN प्लेटफॉर्म बनाने का एलान हुआ. इससे घर बैठे टीकाकरण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी गई.

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम

इस साल के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जोर दिया है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सरकार एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?