Delhi: दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ एक बैठक की. इसके बाद बंद पड़े PUCC केंद्रों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.
25 July, 2024
Delhi: दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ 15 जुलाई से बंद पड़े प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) केंद्रों के संचालन को लेकर एक बैठक की. इसमें फैसला लिया गया कि PUCC केंद्रों को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. दरअसल, पिछलों दिनों दिल्ली में वाहनों के प्रदूषण के जांच का शुल्क कम बढ़ाने के विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने पेट्रोल पंपों पर बने करीब 700 प्रदूषण जांच केंद्रों को बंद कर दिया था. दिल्ली सरकार के इस फैसले से DPDA ने नाराजगी जताई थी.
DPDA ने हडताल को किया खत्म
दरअसल, DPDA का पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण जांच केंद्र (PUC) शुल्क की बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी था. अब DPDA ने कहा कि उसके प्रतिनिधियों ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बैठक की है. इसके बाद निर्णय लिया गया कि डीपीडीए तुरंत हड़ताल वापस लेगी.
11 जुलाई को सरकार ने PUC शुल्क में की थी बढ़ोतरी
दिल्ली सरकार ने 11 जुलाई को करीब 13 साल बाद पेट्रोल, CNG और डीजल वाहनों के लिए PUC शुल्क में बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी 20 रुपये से 40 रुपये के बीच थी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने कहा था कि सरकार की ओर से अधिसूचित किए जाने के तुरंत बाद नई दरें लागू हो जाएंगी. दिल्ली में 900 से अधिक पीयूसी जांच केंद्र हैं, जिनमें से 700 से अधिक पेट्रोल पंपों पर स्थित हैं.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
