6 January 2024
अखिलेश बोलें सूर्य के उत्तरायण में आते ही, हो जाएंगे सब फैसले
इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि जल्द ही गठबंधन के सभी फैसले कर लिए जाएगें। उन्होने कहा कि सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे।
सीट बंटवारे पर अखिलेश ने कहा, कि पार्टी बाकी दलों को साथ लेकर बहुत जल्द इस पर फैसला ले लेगी। इंडिया गठबंधन में सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ है। गठबंधन में किसको क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, बहुत जल्द ये साफ हो जाएगा।
अखिलेश ने बीजेपी पर कईं मुद्दो को लेकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। पार्टी राम मंदिर के नाम पर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। धर्म राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता।
अखिलेश बोलें, बीजेपी को किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं इस पर जवाब देना होगा, और बताना होगा कि युवाओं को रोजगार मिला कि नहीं।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
