Home व्यापार Apple ने भारत समेत 2 दर्जन देशों में रिकॉर्ड कमाई की दर्ज, मैकबुक की भी बढ़ी मांग

Apple ने भारत समेत 2 दर्जन देशों में रिकॉर्ड कमाई की दर्ज, मैकबुक की भी बढ़ी मांग

by Live Times
0 comment
Apple ने भारत समेत 2 दर्जन देशों में रिकॉर्ड कमाई की दर्ज, मैकबुक की भी बढ़ी मांग

Apple Business: एप्पल (Apple) के CEO टिम कुक (Tim Cook) ने एलान किया है कि उन्होंने जून तिमाही में 85.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की है. ये कमाई पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रिकॉर्ड 5 प्रतिशत ज्यादा है.

02 August, 2024

Apple Business: एप्पल (Apple) ने भारत में कमाई के मामले में एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. एप्पल (Apple) के CEO टिम कुक(Tim Cook) ने एलान किया है कि उन्होंने जून तिमाही में 85.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की है. ये कमाई पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रिकॉर्ड 5 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने कनाडा (Canada), मैक्सिको, फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), यूके(UK), भारत (India), इंडोनेशिया, फिलीपींस और थाईलैंड समेत 2 दर्जन से ज्यादा देशों में तिमाही कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने अपने सर्विसेज में ऑल-टाइम कमाई हासिल करने का भी जिक्र किया है.

एप्पल AI टेक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखेगा

एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बेहतरीन संभावनाओं और ग्राहकों की जिंदगी को और भी बेहतर बनाने की इसकी काबिलियत को लेकर उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि एप्पल AI टेक्नोलॉजी में अहम निवेश करना जारी रखेगा. हमारा लक्ष्य AI की पूरी क्षमता को सामने लाना है. उनके मुताबिक एप्पल इंटेलिजेंस को कई रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में बांटा जाएगा, जिससे यूजर बेहतर तरीके से वास्तविकता और रोमांच का अहसास करेंगे.

भारत में बढ़ी मैकबुक की मांग

बता दें कि भारतीय बाजार में मैकबुक (MacBook) की मांग लगातार बढ़ रही है. मैक डिवाइसेज का कारोबार सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ा है. एपल के CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) लुका मैस्त्री (Luca Maestri) ने कहा कि सबसे अच्छा परफॉरमेंस विकासशील देशों में दिखा है. भारत, लैटिन अमेरिका और दक्षिण एशिया में मैकमैक की बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?