Home अपराध पति के साथ मिलकर अविवाहित युवकों को लूटती थी ‘पत्नी’ कभी मामा तो कभी भाई बताकर करती थी डील? जानें ‘लुटेरी दुल्हन’ की कहानी

पति के साथ मिलकर अविवाहित युवकों को लूटती थी ‘पत्नी’ कभी मामा तो कभी भाई बताकर करती थी डील? जानें ‘लुटेरी दुल्हन’ की कहानी

by Arsla Khan
0 comment
पति के साथ मिलकर अविवाहित युवको को लूटती थी 'पत्नी' कभी मामा तो कभी भाई बताकर करती थी डील? जानें 'लुटेरी दुल्हन' की कहानी

Looteri Dulhan News : मध्य प्रदेश के हरदा में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. जो अपने मामा के साथ मिलकर कई लड़कों को शादी के झांसे में फंसाकर लूट रही थी. पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

05 August, 2024

Looteri Dulhan News : मध्य प्रदेश के हरदा में एक ऐसी लुटेरी दुल्हन सामने आई है, जो अपने पति के साथ मिलकर अविवाहित लोगों से शादी करती थी और फिर मौका देखकर गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी. लूट की कड़ी में हरदा जिले में 30 जून को दुल्हन शादी में मिले एक लाख नगद और 90 हजार के गहने लेकर अपने मुंह बोले मामा के साथ भाग गई. शिकायत के बाद पुलिस गिरफ्त में आई दुल्हन ने खुलासा किया कि वह पहले भी कई लोगों को शादी के झांसे में फंसाकर लूट चुकी है.

लाखों की रकम लेकर हुई फरार

मध्य प्रदेश के हरदा में 24 जून को अजय पांडेय की शादी खातेगांव की रहने वाली अनिता दुबे से हुई थी. शादी के छह दिन बाद यानी 30 जून को अनिता दुबे शादी में मिले एक लाख नगद और 90 हजार के गहने लेकर अपने मुंह बोले मामा रामभरोस जाट के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि रामभरोस जाट दरअसल अनीता दुबे का पति है. वह कभी भाई तो कभी मामा बनकर अनीता दुबे का रिश्ता लेकर जाता था.

लुटेरी दुल्हन के चंगुल में फंसे कई लड़के

अजय पांडेय ने धोखा खाने के बाद लुटेरी दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और ठगे गए रुपये और जेवर भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही SP अभिनव चौकसे ने बताया कि आरोपित दुल्हन पहले भी कई लड़कों के साथ ऐसा कर चुकी है. उसके कारनामों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?