Home अंतरराष्ट्रीय Bangladesh के तख्तापलट में दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हाथ, Pakistan तो सिर्फ मोहरा!

Bangladesh के तख्तापलट में दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हाथ, Pakistan तो सिर्फ मोहरा!

by Divyansh Sharma
0 comment
Bangladesh के तख्तापलट में दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हाथ, Pakistan तो सिर्फ मोहरा

Bangladesh Violence: रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी (G. D. Bakshi) ने अपने ‘X’ पर एक पोस्ट कर इस तख्तापलट को पाकिस्तानी साजिश बताया.

06 August, 2024

Bangladesh Violence: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. इस तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान की साजिश की बात सामने आ रही है. तख्तापलट के इस खेल में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क यानी अमेरिका का अप्रत्यक्ष रूप से हाथ बताया जा रहा है. यह साजिश कई सालों से रची जा रही थी. पूर्व पीएम खालिदा जिया का बेटा कई बार अमेरिका और दुबई जाकर शेख हसीना के ‘दुश्मनों’ से मुलाकात कर चुका था. आरोप तो यह भी है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने IMF (International Monetary Fund) से कर्जे का इस्तेमाल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिराने में किया है. बता दें कि 05 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन और सेना के दबाव के चलते शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों और विपक्षी दलों के आंदोलन के कारण उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा.

‘मुक्ति वाहिनी ने बहुत बड़े-बड़े बलिदान दिए’

रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी (GD Bakshi) ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट कर इस तख्तापलट को पाकिस्तान की साजिश बताया. अपने पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान आर्थिक मंदी के कगार पर खड़ा एक असफल राष्ट्र है. पाकिस्तान को अभी हाल में IMF से 7 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया गया है. इस कर्ज का उपयोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Inter-Services Intelligence) ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन करने के लिए किया. जीडी बख्शी ने दावा किया कि बांग्लादेश आर्थिक रूप से और सभी विकास मानदंडों में पाकिस्तान से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा था. अब पाकिस्तान यह चाहता है कि बांग्लादेश भी एक जिहादी और असफल राष्ट्र बन जाए. उन्होंने सवाल किया कि क्या बांग्लादेश के लोग सिर्फ अराजकता ही चाहते हैं. बांग्लादेश के लोग इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं. बांग्लादेश की आजादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बांग्लादेश की आजादी के युद्ध में भाग लिया और मैंने देखा कि मुक्ति वाहिनी ने अपने देश के लोगों को नरसंहार और महिलाओं को सामूहिक बलात्कार से बचाने के लिए कितने बड़े-बड़े बलिदान दिए. क्या बांग्लादेश के लोग चाहते हैं कि उनके देश की विफलता हो और आर्थिक बर्बादी के पाकिस्तान के जिहादी मॉडल की उनके देश में वापसी हो?

‘मोहम्मद यूनुस यूएस में डेमोक्रेट्स का फेवरेट’

रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने अपने ‘X’ पर एक अन्य पोस्ट में दावा किया कि बांग्लादेश में तख्तापलट का मैदान 2.० या अरब स्प्रिंग है, जिसे दक्षिण एशिया में एक बार फिर से दोहराया गया है. जीडी बख्शी ने दावा किया कि जब पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर अमेरिका गए थे, तो उन्होंने विक्टोरिया नूलैंड (यूक्रेन की तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले ) के साथ एक लंबी मीटिंग की थी. इससे पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के गुर्गों ने साल 2016 में लंदन में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक अहमद से मुलाकात की. बाद में उन्होंने सऊदी अरब में भी एक अन्य मुलाकात की थी. ISI ने इस्लामिक छात्र संघ (तख्तापलट में मुख्य भूमिका) की मदद करते हुए वित्त पोषित किया था और शेख हसीना को सत्ता से बाहर करने में अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA (Central Intelligence Agency) के एक मोहरे के रूप में काम किया था. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तारिक अहमद को बताया गया कि कैसे सद्दाम हुसैन की मूर्ति को इराक में तोड़ कर गिराया गया था. पहले हथौड़ों का इस्तेमाल किया गया और बाद में क्रेन का इस्तेमाल करके ढाका में भी इसी तरह मुजीबुर रहमान की सत्ता को गिराया गया. अंतरिम सरकार के नेतृत्व करने वाले मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को हम सभी जानते हैं कि वह वाशिंगटन में डेमोक्रेट्स का फेवरेट है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?