09 January 2024
डी राजा ने की नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात करने पटना पहुंचे सीपीआई महासचिव डी राजा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मौके पर डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद देश को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना, और बीजेपी को हराना है। अगर हमें देश को बचाना है तो बीजेपी को हराना ही होगा।
डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन को भरोसा है, कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। क्योंकि मौजूदा वक्त में देश में तानाशाही वाली सरकार चल रही है। जो संविधान पर हमला कर रही हैं और नफरत की राजनीति फैला रही हैं ।
राजा ने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि हमें अपने संविधान और अपने राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष-लोकतांत्रिक ताने-बाने की रक्षा के लिए एकजुट होकर फासीवादी ताकतों से लड़ना चाहिए।
वहीं सीट बंटवारे पर राजा ने कहा कि कोई भ्रम नहीं है। इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने और देश को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ेगा। इंडिया गठबंधन में पीएम पद के लिए चेहरा, उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है। 2024 के चुनाव के बाद सामूहिक रूप से इस पर फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि कल राजा ने मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी |
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
