257
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि विधायकों की अयोग्यता मामले में विधानसभा अध्यक्ष का फैसला जो कुछ भी हो, उसका शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सरकार स्थिर रहेगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस का ये बयान ऐसे समय आया है जब विधानसभा अध्यक्ष 10 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुनाने वाले हैं। जिनकी बगावत के कारण ही जून 2022 में शिवसेना का विभाजन हुआ था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार कानूनी रूप से वैध है और उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसला विधायकों को न्याय देने वाला होगा।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
