Home राजनीति भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

by Live Times
0 comment

असम के दौरे पर है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा 

BJP President J P Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। जेपी नड्डा BJP की कार्यकारी समिति और प्रदेश  की कोर समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

मंदिर के पुजारियों ने जेपी नड्डा के दौरे के बारे में बताया कि उन्होंने नीलांचल पहाड़ियों के ऊपर बने कामाख्या मंदिर का दौरा किया उन्होंने गर्भ गृह में पूजा अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा की और इस परिसर में करीब 25 मिनट बिताए। 

पार्टी नेताओं ने नड्डा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राज्य अतिथि गृह से श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र जाएंगे। इस दौरान वो एक रोड शो भी करेंगे। इसके नड्डा बैठक करेंगे इस दौरान  बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, मंत्रिमंडल सदस्य, राज्य के भाजपा सांसद और विधायक शामिल रहेंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Live Times News के साथ जुड़े रहें।

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?