10 January 2024
राज्यपाल गिरफ्तारी पर भी मागेंगे रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से राशन घोटाले में हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी से राशन घोटाले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है।
अधिकारियों के मुताबिक राज्यपाल, उनसे टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में हुई प्रगति की भी जानकारी देने को कहेंगे।
आपको बता दें कि शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी की टीम पर उस वक्त हमला किया था, जब वो राशन घोटाले में कथित अनियमितता मामले में छापेमारी करने के लिए टीएमसी नेता के घर पहुंचे थे। हालांकि हमले के संबंध में ईडी पहले ही थाने में शिकायत दर्ज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
